IPL 2023 final GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स या गुजरात टाइटंस किसकी होगी फाइनल में जीत? अहमदाबाद में अच्छे नहीं इस टीम के आंकड़े

IPL 2023 final Chennai super kings vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय पूरी दुनिया की निगाहें आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है, जो आज यानी कि 28 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई। ऐसे में धोनी के धुरंधर पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे या फिर गुजरात टाइटंस बैक टू बैक दूसरी सीरीज जीतेगी यह देखने लायक होगा?

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स head-to-head रिकॉर्ड

Latest Videos

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक केवल चार मुकाबले ही हुए हैं। इसमें हार्दिक पांड्या का पलड़ा भारी है, उन्हें तीन मैचों में जीत मिली है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स केवल एक मैच ही जीत पाई है। इस सीजन दोनों टीमों की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस ने लीग मुकाबलों में 14 में से 10 मैच जीते, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से 8 मैच ही जीत पाई है। एमएस धोनी की टीम आईपीएल के इतिहास में दसवीं बार फाइनल खेलने जा रही है और चार बार धोनी की टीम चैंपियन बन चुकी है। वहीं, गुजरात टाइटंस की पिछले साल ही आईपीएल में एंट्री हुई और पहले ही सीजन उसने खिताब जीता था और दूसरे सीजन भी वो इसकी प्रबल दावेदार लग रही है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छे नहीं धोनी के रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इसमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड अच्छे नहीं है। उन्होंने अब तक इस पिच पर तीन मैच खेले और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर 9 मुकाबले खेले जिसमें से उसे 6 में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा।

CSK vs GT पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज के लिए गति और बाउंस दोनों मिलेगा, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को ओस के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस आईपीएल के सीजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैच हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार जीत मिली जबकि चेज करने वाली टीम तीन बार जीती है।

CSK vs GT इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल पर सबकी नजर होगी, जो 16 मैचों में 851 रन अपने नाम कर चुके हैं और बैक टू बैक शतक की हैट्रिक लगाई है। वहीं, मोहम्मद शमी जिन्होंने 16 मैचों में 28 विकेट झटके वह गुजरात के लिए कमाल कर सकते हैं और गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने भी 16 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो डेवोन कॉन्वे ने 15 मैचों में 625 रन अपने नाम किए हैं। वहीं युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने 15 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 15 मैचों में 564 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी।

CSK vs GT संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

और पढ़ें- IPL 2023 Orange Cap: प्लेऑफ में आतिशी शतक लगाने वाले शुभमन गिल का आईपीएल सीजन 16 का ऑरेंज कैप पक्का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'