IPL 2023 Orange Cap: प्लेऑफ में आतिशी शतक लगाने वाले शुभमन गिल का आईपीएल सीजन 16 का ऑरेंज कैप पक्का

गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए क्वालिफायर-2 बेहद शानदार मौका साबित हुआ। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का तीसरा शतक लगाया है।

IPL 2023 Orange Cap: गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल ने सीजन के क्वालिफायर मैच-2 में शानदार 129 रन बनाएं। महज 49 गेंदों में अपनी शतक पूरी करने वाले शुभमन प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट्समैन तो बने ही हैं, इस शतक के साथ ही उनका इस सीजन का ऑरेंज कैप भी पक्का हो चुका है। शुभमन ने ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे फॉफ डु प्लेसिस को पछाड़ते हुए इस खिताब के सबसे अव्वल हकदार बने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फॉफ डुप्लेसिस 14 मैचों में 730 रन बनाकर सबसे टॉप पर थे। लेकिन महज आठ रनों से दूसरे नंबर पर रहे शुभमन ने क्वालिफायर-2 में आतिशी शतक लगाते हुए सबको काफी पीछे छोड़ दिया है।

देखिए लिस्ट आईपीएल सीजन-16 के टॉप स्कोरर

Latest Videos

नाम           टीम  रन   मैच

  1. शुभमन गिल GT 851 16
  2. फाफ डु प्लेसिस RCB 730 14
  3. विराट कोहली RCB 639 14
  4. यशस्वी जायसवाल RR 625 14
  5. डेवोन कॉनवे CSK 625 15
  6. सूर्यकुमार यादव MI 605 16
  7. रुतुराज गायकवाड़ CSK 564 15
  8. डेविड वार्नर DC 516 14
  9. रिंकू सिंह KKR 474 14
  10. इशान किशन MI 454 16

शुभमन गिल ने करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई

गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए क्वालिफायर-2 बेहद शानदार मौका साबित हुआ। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का तीसरा शतक लगाया है। अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 49 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। इस सीजन में गिल तीन शतक लगा चुके हैं। शुभमन गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। तो इसी के साथ ऑरेंज कैप के भी हकदार हो गए हैं। इसके पहले फाफ डुप्लेसिस 730 रनों के साथ ऑरेंज कैप के सबसे दावेदारों की लिस्ट में टॉप पर थे। शुभमन उनसे 8 रन पीछे थे और 722 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे। लेकिन शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में उन्होंने शतक लगाने के साथ सबको पीछे छोड़ दिया। शुभमन 851 रनों के साथ ऑरेंज कैप के दावेदारों में सबसे टॉप पर पहुंच चुके हैं जबकि आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस के पास आगे चेज करने का कोई मौका नहीं है क्योंकि उनकी टीम बाहर हो चुकी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना