सार

आईपीएल 2023 के फाइनल (IPL 2023 Final) की रणभेरी बज चुकी है और दो दिग्गज टीमें 28 मई को शाम 7.30 बजे खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

IPL 2023 Final. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। एक तरफ पुराने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी तरफ विस्फोटक युवा बल्लेबाज शुभमन गिल होंगे। यह भी माना जा रहा है कि एमएस धोनी का यह अंतिम आईपीएल सीजन होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल पुराने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की फेयरवेल पार्टी खराब करे देंगे। या फिर धोनी का जादू इस युवा बल्लेबाज को बांधने में कामयाब होगा?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। अब से करीब 17 साल पहले जब युवा महेंद्र सिंह धोनी देश को पहला टी20 का खिताब दिला रहे थे, तब 5 साल के शुभमन गिल पंजाब के फजिल्का में बल्ला चलाना सीख रहे थे। वहीं खिलाड़ी रविवार को 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बीच अपनी टीमों को मैच जिताने की कोशिश करेंगे। हालांकि धोनी की उम्र अब 42 साल हो चुकी है और शुभमन गिल देश के सबसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

शुभमन गिल को रास आती है अहमदाबाद की पिच

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अभी तक 851 रन बनाकर आईपीएल 2023 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं जिसमें उन्होंने बैक टू बैक 3 शतक जड़े हैं। सवाल यह उठता है कि इस बैटर को रोकने के लिए धोनी कौन सी चाल चलेंगे। क्या गिल के खिलाफ दीपक चाहर के स्विंग को हथियार बनाया जाएगा या फिर रविंद्र जडेजा की विकेट-टू-विकेट बॉलिंग से इन्हें बांधने की कोशिश होगी। या फिर मोईन अली के हथियार को इस्तेमाल होगा। यह देखना रोमांचक होगा कि गिल के बल्ले की धार को थामने के लिए क्या महीश तीक्षणा के तरकश से तीर निकाले जाएंगे।

गिल की बैटिंग तकनीक बनाम धोनी की खतरनाक रणनीति

अहमदाबाद के मैदान पर एक तरफ परफेक्ट बैटिंग तकनीक से खेलने वाले शुभमन गिल होंगे तो दूसरी तरफ ऑउट ऑफ बॉक्स सोचने वाले महेंद्र सिंह धोनी। यह मुकाबला और भी दिलचस्प होगा। धोनी ने इस सीजन में फिर से कमाल किया है लेकिन उम्र के साथ बाएं घुटने की तकलीफ शायद ही उन्हें अगले सीजन के लिए तैयार कर पाए। हालांकि उनके डाईहार्ड फैन चाहते हैं कि धोनी अगले साल भी खेलें लेकिन यह बेहद मुश्किल दिख रहा है। यही कारण है कि धोनी चेन्नई के लिए 5वें खिताब के साथ अलविदा कहना चाहेंगे।

कब और कहां देखें यह मैच

  • दिन- 28 मई 2023 रविवार
  • समय- शाम 7.30 बजे
  • स्थान- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
  • कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स चैनल
  • लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा, डिज्नी हॉटस्टार

गजब होगा पंड्या और धोनी की टक्कर

गुजरात टाइटंस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गुरू मानते हैं और वे माही की तरह ही कप्तानी करने की कोशिश करते हैं। इसलिए यह मैच और खास बन जाता है कि आखिर वे अपने गुरू के खिलाफ ही कौन सी चाल चलेंगे। गुजरात की टीम में शुभमन गिल ही नहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और स्पिनर राशिद खान भी बड़ा फैक्टर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस भी इन्हीं दोनों गेंदबाजों के बीच है। हालांकि शमी 1 विकेट से अभी आगे चल रहे हैं लेकिन फाइनल का इनका प्रदर्शन पूरी स्क्रिप्ट तय कर देगा।

क्या होगी गुजरात की टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दशुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

कैसी होगी चेन्नई की टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, अजिक्य रहाणे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख राशिद, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें

IPL क्वालिफायर-2 MI Vs GT: गुजरात ने मुंबई इंडियन्स को 62 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, शुभमन गिल का आतिशी शतक