सार
शुभमन गिल ने 129 रन बनाएं है। महज 49 गेंदो में अपना शतक पूरा करने वाले गिल प्लेऑफ में सेंचुरी मारने वाले सबसे युवा बैटर हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन अब अपने अवसान की ओर है। लीग का सेकेंड लास्ट मुकाबला शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियन्स को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 28 मई को गुजरात का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 233 रन बनाए। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 रनों की आतिशी पारी खेली। वह इस सीजन के ऑरेंज कैप विजेता भी बन चुके हैं। महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले गिल प्लेऑफ में सेंचुरी मारने वाले सबसे युवा बैटर हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज 62 रन पहले ही आल आउट हो गए।
शुभमन गिल की विस्फोटक पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स का 233 रन
इसके पहले टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गुजरात टाइटन्स की ओर से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी करने उतरे। सातवें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर साहा ईशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए। हालांकि, दूसरी ओर शुभमन गिल आतिशी बल्लेबाजी करते रहे। दोनों ओपनर्स ने ताबड़तोड़ रन बटोरते हुए 38 गेंदों की साझेदारी में 54 रन जोड़े। साहा 16 गेंद खेलकर 18 रन बनाएं। साहा के जाने के बाद साईं सुदर्शन साथ देने आए। गिल ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल 60 गेंदों पर 129 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर टिम डेविड के हाथों आउट हुए। गिल ने अपनी आतिशी पारी में दस छक्के और सात चौक्के जड़े। साईं सुदर्शन भी 31 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और राशिद खान अंत तक जमे रहे। हार्दिक पांड्या ने 28 रन तो राशिद खान ने 5 रन बनाएं और अंत तक नॉट आउट रहे। मुंबई इंडियन्स को जीतने के लिए 234 रन बनाने का लक्ष्य दिया।
मुंबई के बल्लेबाज टिक न सके गुजरात के सामने
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहला झटका पहले की ओवर में लगा। सलामी बल्लेबाज नेहल वधेरा, मोहम्मद शमी की गेंद पर चार रनों के निजी स्कोर पर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हो गए हैं। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर वधेरा आउट हुए तो टीम का स्कोर महज 5 रन था। दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि इसके पहले कैमरून ग्रीन 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि, बाद में कैमरून ग्रीन ने बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाकर जोशुआ लिटिल के हाथों आउट हो गए। इसके पहले मुंबई का तीसरा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा। तिलक शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन राशिद खान की गेंद पर स्वीप करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। तिलक ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाएं। तिलक के अलावा सूर्य कुमार यादव ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। सूर्य कुमार 38 गेंदों पर 61 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। सूर्य कुमार के आउट होते ही पूरी टीम भरभराकर आउट हो गई। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंचा। 18.2 ओवर में 171 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। मोहित शर्मा ने पांच विकेट लिए तो राशिद खान और मोहम्मद शमी दो-दो विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल ने एक विकेट झटके।
गुजरात का मुकाबला धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स से
गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स को हरा दिया है। अब गुजरात का फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला होगा। धोनी की टीम को दसवीं बार फाइनल में पहुंची हैं। 28 मई को आईपीएल विजेता के लिए भिड़ंत होगा।
यह भी पढे़ं:
IPL 2023 Orange Cap: प्लेऑफ में आतिशी शतक लगाने वाले शुभमन गिल का आईपीएल सीजन 16 का ऑरेंज कैप पक्का