मैं पल दो पल का... आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले वायरल हो रहा एमएस धोनी का सिंगिंग वीडियो

MS Dhoni singing viral video: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैं पल दो पल का शायर हूं गाना गाते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के शुरुआत से ही फैंस के मन में यह शंका है कि यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर धोनी ने अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन उनका एक वीडियो आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी इमोशनल होकर गाना गाते नजर आ रहे हैं। धोनी का यह अंदाज आपने आज तक नहीं देखा होगा...

मैं पल दो पल का शायर हूं.....

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर dhonism नाम से बने पेज पर एमएस धोनी का यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं और अपने टीममेट्स के साथ बैठकर गाना गुनगुना रहे हैं। इस दौरान वह मुकेश कुमार का मशहूर गाना “मैं पल दो पल का शायर हूं” गा रहे हैं। धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 6 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि ‘आप पल दो पल के शायर नहीं आप फायर हो फायर’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा धोनी सर आपका नाम रहेगा’। एक फैन ने तो माही से रिक्वेस्ट करते हुए लिख दिया कि ‘एक बार बोल दो माही भाई कि अभी नहीं।’

 

 

ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय क्रिकेट टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई। साथ ही वह आईपीएल में अपनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को भी 4 ट्रॉफी जिता चुके हैं और पांचवी जीतने की कगार पर है। धोनी ने अब तक आईपीएल में 249 मैचों में 5082 रन अपने नाम किए हैं। इस सीजन 15 मैचों में उन्होंने 104 रन बनाए। उनकी टीम टॉप टू में शामिल हुई और 29 मई 2023 को उसका फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा। कल बारिश की वजह से जीटी और सीएसके के मुकाबला नहीं हो पाया था।

और पढ़ें- IPL 2023 से मुंबई इंडियंस के बाहर होने पर नीता अंबानी और आकाश अंबानी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस से किया खास वादा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi