IPL 2023 फाइनल मैच हुआ रद्द तो फैंस का चढ़ा पारा, स्टैंड्स में बैठी औरत ने किया पुलिसवाले पर हमला

IPL 2023 Final, GT vs CSK postponed: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला पोस्टपोन होने के बाद फैंस का पारा चढ़ गया, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक महिला ने सारी हदों को पार करते हुए पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच पोस्टपोन हो गया और अब यह मैच 29 मई यानी कि सोमवार को खेला जाएगा। ऐसे में फैंस काफी निराश नजर आए। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला जो बहुत शर्मसार है...

हमारे देश में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है। इसकी बानगी हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिली है, जहां लाखों की संख्या में लोग चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैच नहीं हो पाएगा तो फैंस का पारा चढ़ गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्टैंड्स में बैठी एक महिला ने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया और उसे खूब लात घूंसे मारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।

Latest Videos

 

 

इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का मंजर भी वीडियो के जरिए शेयर किया। जिसमें रोड पानी से भरी हुई नजर आ रही है और फैंस मायूस होकर अपने घर जाते दिख रहे हैं।

 

 

हालांकि, इन सबके बीच एमएस धोनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपने फैंस को हाथ वेव करते हुए नजर आ रहे हैं और मानों कह रहे हो कि आपसे रिजर्व डे पर कल मुलाकात होगी।

 

 

इन सबके बीच एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीब सा कोइंसिडेंस दिख रहा है। दरअसल, एमएस धोनी का लास्ट इंटरनेशनल मैच भी बारिश की वजह से 1 दिन पोस्टपोन हो गया था और जैसा कि कहा जा रहा है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला एमएस धोनी का फाइनल आईपीएल हो सकता है ऐसे में यह दिन भी रिजर्व डे पर शिफ्ट हो गया है।

 

 

ट्विटर पर एक यूजर ने अहमदाबाद स्टेशन का वीडियो और फोटो भी शेयर किया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने कुछ लोग जमीन पर सोते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

आज होगा सीएसके बनाम जीटी फाइनल मैच

बता दें कि अहमदाबाद में झमाझम बारिश के चलते आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को नहीं हो पाया। रात 9:00 बजे के आसपास बारिश रुकी भी थी, लेकिन 15 मिनट बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में फाइनल मैच सोमवार, 29 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से ही खेला जाएगा और अगर आज भी बारिश के आसार रहे तो पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस को ही लीग का विजेता मान लिया जाएगा।

और पढ़ें- IPL 2023 Final Rain Scenario: बारिश की वजह से टला मैच, रिजर्व डे भी धुला तो क्या होगा? जानें हर सवाल का जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna