IPL 2023: किसान के बेटे ने तोड़ा प्रीति जिंटा का दिल, हार्दिक पर लगा तगड़ा जुर्माना, अफगान जलेबी ने तो कहर ढा दिया है-10 PHOTOS

IPL 2023 GT vs PBKS. आईपीएल में फिर एक बार सही शुरूआत के बाद पंजाब किंग्स की टीम लड़खड़ा रही है। दो मुकाबले जीतने के बाद अब दो मैच हार चुके हैं। गुजरात टाइटंस की जीत में तीन खिलाड़ी हीरो रहे लेकिन कैप्टन पंड्या पर जुर्माना भी लग गया।

Manoj Kumar | Published : Apr 14, 2023 10:40 AM IST / Updated: Apr 14 2023, 04:14 PM IST
110
अफगान खिलाड़ी राशिद का जलवा

आईपीएल 2023 में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने तो मानों गदर मचा दिया है। गुजरात के लिए हर मैच में वे हीरो की तरह सामने आ रहे हैं।

210
पंजाब की ओपनिंग रही फेल

पंजाब किंग्स की बात करें तो पहले दो मैचों में शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बैटिंग की। लेकिन इसके बाद वे कंटीन्यू नहीं कर पाए। गुजरात के खिलाफ भी सिमरन सिंह का बल्ला खामोश रहा।

310
153 रन ही बना सकी पंजाब टीम

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब का कोई भी खिलाड़ी बेहतर नहीं खेल पाया। मार्टे ने 36 रन जरूर बनाए लेकिन वे पारी को लंबा नहीं खींच पाए। इसकी वजह से टीम सिर्फ 153 रन ही बना सकी।

410
लगातार दूसरी हार

पंजाब किंग्स की बात करें तो लगातार दो मैच जीतने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि यह टीम 16वें सीजन में बेहतर करेगी लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा।

510
किसान के बेटे ने तोड़ा प्रीति जिंटा का दिल

गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल शानदार फार्म में हैं और अभी तक तीन हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। पंजाब के खिलाफ भी किसान के इस बेटे ने प्रीति जिंटा का दिल तोड़ दिया।

610
हार्दिक पंड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। स्लो ओवर रेट की वजह से पड्या पर यह जुर्माना लगा है। इससे वे काफी नाराज भी दिखे।

710
गेंदबाजों पर खीज गए पंड्या

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या उस वक्त आग बबूला हो गए जब उन्हें लगा कि समय से ओवर पूरे नहीं होंगे। इसके बाद तो उन्होंने जैसे आपा ही खो दिया और गेंदबाजों का खरी खोटी सुना दी।

810
गुजरात ने जीता मुकाबला

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 153 रनों को डिफेंड करने की बहुत कोशिश की लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद सैम करन निराश दिखे।

910
तीन गेंदबाजों ने लिए 1-1 विकेट

गुजरात के खिलाफ पंजाब किंग्स के सैम करन ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी की। भले ही उन्हें 1 ही विकेट मिला लेकिन वे रन रोकने में कामयाब रहे। वहीं अर्शदीप सिंह और बरार ने भी 1-1 विकेट चटकाया।

1010
जब खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी मोहाल के मैदान पर मैच देखने के लिए पहुंची। शुभमन गिल के आउट होते ही वे झूम उठीं लेकिन तब तक गिल अपना काम कर चुके थे।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: मेट्रो ने रचा इतिहास- भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन, कोलकाता में पूरा हुआ ट्रायल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos