इस वजह से वामिका के पक्ष में उतरी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत, विराट अनुष्का की भी लगा दी क्लास

Published : Apr 21, 2023, 07:39 AM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 07:55 AM IST
Kangana Ranaut angry on poster of vamika

सार

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वामिका के वायरल हो रहे पोस्टर पर रिएक्शन दिया और इसपर खूर खरी-खोटी सुनाई।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन चल रहा है। मैच के दौरान कई फैंस तरह-तरह के पोस्टर लेकर स्टेडियम में पहुंचते हैं और अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते हैं। लेकिन इस दौरान एक बच्चे के हाथ में वामिका को डेट पर ले जाने का पोस्टर था, जिसे देखकर बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी कि कंगना रनौत आग बबूला हो गई और अपना गुस्सा जाहिर किया....

इस वजह से नाराज हुई कंगना

दरअसल, ट्विटर पर एक बच्चे की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें आईपीएल के मैच के दौरान एक बच्चा एक पोस्टर लिया नजर आ रहा है और इस पर लिखा है "हाय विराट अंकल क्या मैं आपकी बेटी वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?" इस फोटो को री ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया और लिखा- "मासूम बच्चों को यह बेहूदा बातें ना सिखाएं, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हैं।"

 

 

यूजर्स भी उतरे कंगना के पक्ष में

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कई फैंस उनका समर्थन करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि 'बिल्कुल सही बात।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच है 'बच्चे बहुत इंप्रेसिव होते हैं और अपने दिमाग में हर बात को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर देते हैं। माता-पिता अनजाने में उन्हें इस तरह की बातों में उलझा देते हैं।' इसी तरह से कई यूजर्स ने कंगना का पक्ष लिया तो किसी ने कहा कि 'बॉलीवुड वाले कब से अश्लीलता पर ज्ञान देने लग गए।' एक यूजर ने लिखा कि 'काश आपकी फिल्में भी इसे ना दर्शाती।'

लाइमलाइट से दूर है विरुष्का की बेटी

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को एक बेटी को जन्म दिया था। वामिका को शुरुआत से ही मीडिया और पैपराजी की नजरों से दूर रखा गया हैं। अनुष्का वामिका के साथ जो तस्वीरें भी शेयर करती हैं, उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आता। हालांकि, एक बार वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हुई थी, लेकिन उस पर विराट अनुष्का ने खूब नाराजगी जाहिर की थी।

और पढ़ें- IPL 2023 DC vs KKR: एप्पल के CEO के संग इस अंदाज में मैच देखने पहुंची सोनम कपूर, देखें खूबसूरत PHOTOS

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला