Watch Video: कैरिबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल का फेवरेट ग्राउंड ईडन गार्डन, RCB के खिलाफ ला सकते हैं तूफान, इन पर भी रहेगी नजर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के बीच बड़ा मुकाबला शेड्यूल है। ईडन गार्डन में यह मैच होगा जो कि कैरिबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल के साथ ही विराट कोहली का भी फेवरेट क्रिकेट ग्राउंड है।

 

Manoj Kumar | Published : Apr 6, 2023 12:54 PM IST

IPL 2023 KKR vs RCB. आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के बीच बड़ा मुकाबला शेड्यूल है। ईडन गार्डन में यह मैच होगा जो कि कैरिबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल के साथ ही विराट कोहली का भी फेवरेट क्रिकेट ग्राउंड है। कोलकाता की टीम अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला खेलने वाली है, वहीं आरसीबी की टीम जीत के रथ पर सवार है। अब देखना यह है कि यह मुकाबला कौन सी टीम अपने खाते में करती है और किसी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।

आरबीसी के खिलाफ आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ईडन गार्डन पर तो वे कई बार तूफान ला चुके हैं। उस पर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रसेल का रिकार्ड गजब का है। यहां आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। यही वजह है कि यह मुकाबला आरसीबी बनाम आंद्रे रसेल भी हो सकता है।

 

 

विराट कोहली का भी फेवरेट ग्राउंड

कोलकाता का ईडन गार्डन सिर्फ आंद्रे रसेल का ही नहीं बल्कि आरसीबी के स्टार विराट कोहली का भी फेवरेट ग्राउंड हैं। पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं जिससे यह साफ हो गया है कि वे पूरी तरह से फार्म में वापस आ चुके हैं। इंटरनेशनल मैचों में जब भी विराट को ईडेन गार्डेन पर खेलने का मौका मिला है, तब उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं।

यह हो सकती है आरसीबी की टीम-  फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, आकाशदीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

यह हो सकती है कोलकाता की टीम- नितिश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, व्यंकटेश अय्यर, मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दूल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव और वरूण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: करोड़ों में खेलते हैं खिलाड़ी, जानें चीयरलीडर्स की कितनी सैलरी? 16वें सीजने में इतना कमाती हैं ये हसीनाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!