आईपीएल- 2023 पर कोविड का खतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण से सकते में BCCI, सभी IPL टीमों को जारी की एडवाइजरी

Published : Apr 06, 2023, 05:03 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 05:13 PM IST
IPL 2023 RCB vs MI

सार

आईपीएल 2023 की शुरूआत हो चुकी है और 1 सप्ताह के भीतर ही यह टूर्नामेंट रोमांचक हो चला है। कुछ हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं तो कुछ मुकाबले बेहद नजदीकी रहे हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा भी सामने आ गया है। 

IPL 2023 Covid-19. आईपीएल 2023 की शुरूआत हो चुकी है और 1 सप्ताह के भीतर ही यह टूर्नामेंट रोमांचक हो चला है। कुछ हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं तो कुछ मुकाबले बेहद नजदीकी रहे हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा भी सामने आ गया है। दरअसल, देश भर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को चेतावनी दी है। 31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 16वें सीजन नें अभी 8 मैच सफलतापूर्वक खत्म हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने दी कोविड चेतावनी

पिछले 24 घंटे में कोविड के मामलों में तेजी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेचाइजी टीमों को चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एडवाइजरी जारी की है। क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से सावधानी बरतें जिससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बीसीसीआई ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से कहा कि देश में कोविड के मामले में बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से हमें कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी। हालांकि इस वक्त किसी तरह के घबराने जैसी स्थिति नहीं है लेकिन आने वाले समय में मामले बढ़ते हैं तो टूर्नामेंट में कुछ ऐहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं टीम फ्रेंचाइजी ने भी भरोसा दिया है कि खिलाड़ियों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। हम सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे और कोविड को पैनी नजर रखी जाएगी।

24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोविड केस

इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी, क्रिकेट स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 4435 नए मामले सामने आए हैं, जिसने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में कोविड के कुल 4.47 करोड़ केस रिपोर्ट हो चुके हैं। देश के छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023 में अब तक: 6 दिन में 7 मैच और 5 विदेशी बने हीरो, इंडिया के यंग प्लेयर्स ने दिखाया जलवा, 3 बार बने 200 से ज्यादा रन

 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड