आईपीएल 2023: कौन हैं गुलाम हुसैन रिजवी? भोजपुरी कमेंट्री ' ई इका हो, मुहंवा फोड़बा का' से हो गए फेमस

Published : Apr 06, 2023, 04:13 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 04:23 PM IST
gulam

सार

आईपीएल 2023 पूरे शबाब पर है और इस बार जियो सिनेमा एप पर यूजर्स को फ्री स्ट्रीमिंग का भी मजा मिल रहा है। लेकिन यह मजा चौगुना तब हो गया, जब लोकल लैंग्वेज में भी कमेंट्री की जाने लगी। 

IPL 2023 Bhojpuri Commentary. इस बार आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद दर्शक मुफ्त में उठा रहे हैं। जी हां, जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल के सभी मैचों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इतना ही नहीं अलग-अलग कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का भी लुत्फ उठाया जा रहा है लेकिन जो भाषा सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है भोजपुरी। आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री इतनी मजेदार हो रही है कि दूसरी भाषा के दर्शक भी भोजपुरी ट्यून कर रहे हैं। उद्घाटन मैच में फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन ने तो भोजपुरी कमेंट्री में समां बांध दिया जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी

इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार भोजपुरी सहित कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का आनंद लिया जा रहा है। आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री तो काफी पॉपुलर हो चुकी है। इस बार हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दर्शक भोजपुरी, गुजराती, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी क्रिकेट कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन जहां तक पॉपुलैरिटी की बात है तो भोजपुरी ने बाजी मार ली है।

कौन हैं भोजपुरी कमेंटेटर गुलाम हुसैन रिजवी

जियो सिनेमा की तरफ से भोजपुरी में कमेंट्री करने के लिए 5 लोगों का पैनल बनाया गया है। इसमें सुपरस्टार रवि किशन के साथ गुलाम हुसैन रिजवी प्रमुख हैं जिनका एक डॉयलाग ई इकाहो, मुंहवां फोड़बा का, काफी पॉपुलर हो चुका है और इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इनके अलावा पैनल में क्रिकेट कोच सौरभ कुमार, रणजी प्लेयर शिवम सिंह और वाराणसी से अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद सैफ शामिल हैं। लेकिन इन सभी में गुलाम की कमेंट्री का कोई जवाब नहीं है और उन्हें आईपीएल के सभी 74 मैचों में कमेंट्री करनी है।

भोजपुरी के डांस कोरियोग्राफर हैं गुलाम

गुलाम हुसैन रिजवी ने लखनऊ से ग्रेजुएशन किया है और देश के सबसे प्रतिष्ठित मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूटी आईआईएमसी से भी कोर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ किया है। गुलाम की प्रतिभा यही नहीं ठहरती वे बतौर रेडियो जॉकी भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023 में अब तक: 6 दिन में 7 मैच और 5 विदेशी बने हीरो, इंडिया के यंग प्लेयर्स ने दिखाया जलवा, 3 बार बने 200 से ज्यादा रन

 

PREV

Recommended Stories

युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार
IPL 2026 ऑक्शन को लेकर जानें 5 सबसे बड़े अपडेट्स