आईपीएल 2023: इडेन गार्डन पर चला कोलकाता का जादू, रॉयल चैलेंजर्स को 81 रनों से हराया, शार्दूल ठाकुर बने मैच के हीरो

आईपीएल 2023 में 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट नाइडर्स (KKR vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरबीसी के सामने 205 रनों का टार्गेट रखा है और मैच 81 रनों से जीत लिया।

 

IPL 2023 KKR vs RCB.  कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और आरसीबी के सामने 205 रनों का टार्गेट रखा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स की टीम बैटिंग उतरी तो दोनों ओपनर्स यानि विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने 23 और 21 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी बैटर टिक कर नहीं खेल पाया और कोलकाता ने 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।

यह रही मैच समरी

Latest Videos

कोलकाता ने बनाए 204 रन

आईपीएल 2023 में 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट नाइडर्स (KKR vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच शुरू होने के बाद आरसीबी के गेंदबाज डेविड विली ने कोलकाता को लगातार दो गेंद पर दो झटके दिए। इसके बाद पारी 6ठें ओवर में नितीश राणा भी आउट होकर पवैलियन लौट गए। गुरबाद ने 44 गेंद पर 57 रन बनाए। लेकिन रिंकू सिंह ने 44 रनों की पारी खेली लेकिन सबसे बड़ी पारी शार्दूल ठाकुर ने खेली जिन्होंने सिर्फ 29 गेंद पर 68 रनों की बड़ी पारी खेली और आरबीसी के सामने 205 रनों का बड़ा टार्गेट रखा है।

123 रन बना सकी आरसीबी की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए कुल 205 रनों का टार्गेट था लेकिन यह टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले अच्छी बल्लेबाजी की और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए 81 रनों से मुकाबला जीत लिया। केकेआर की तरफ से वरूण चक्रवर्ती ने होम ग्राउंड पर घातक बॉलिंग की और सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं सुयाश शर्मा ने 30 रन जरूर दिए लेकिन 3 खिलाड़ियों को आउट किया। सुनील नारायण ने भी विराट कोहली सहित कुल 2 विकेट चटकाए।

आरसीबी बनाम केकेआर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन में यह मैच होगा जो कि कैरिबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल के साथ ही विराट कोहली का भी फेवरेट क्रिकेट ग्राउंड है। कोलकाता की टीम अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला खेल रही थी, जहां उन्होंने शुरूआती झटकों के बाद 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

ओस का फैक्टर रहा महत्वपूर्ण

कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान पर ओस बड़ा फैक्टर साबित हुआ। यही वजह है कि आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है क्योंकि दूसरी इनिंग में यहां गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गई। पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं जिससे यह साफ हो गया है कि वे पूरी तरह से फार्म में वापस आ चुके हैं। इंटरनेशनल मैचों में जब भी विराट को ईडेन गार्डेन पर खेलने का मौका मिला है, तब उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं।

यह हो सकती है आरसीबी की टीम- फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, आकाशदीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

यह हो सकती है कोलकाता की टीम- नितिश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, व्यंकटेश अय्यर, मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दूल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव और वरूण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें

Watch Video: नाथल एलिस को हुआ पंजाबी म्यूजिक से प्यार, अर्शदीप सिंह बने उनके गुरू, ड्रेसिंग रूम में गूंजा बल्ले-बल्ले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts