IPL 2023 SRH vs KKR: हैरी ब्रुक ने जड़ी सीजन की पहली सेंचुरी, सनराइजर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हराया

आईपीएल 2023 यानि 16वें सीजन का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर कोलकाता टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। हालांकि मैच सनराइजर्स ने 23 रन से जीत लिया है।

IPL 2023 KKR vs SRH.  आईपीएल 2023 का 19 मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान पर केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए हैरी ब्रुक के शतक और कप्तान मार्करम के अर्धशतक के दम पर 228 रन बना डाले। वहीं कोलकाता की टीम से कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। यह मैच सनराइजर्स ने 23 रनों से जीत लिया है।

कैसी रही कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग

Latest Videos

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए हैरी ब्रुक के शतक के दम पर शानदार 228 रन बनाए। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर गुरबाज 0 पर आउट हो गए। वहीं एन जगदीसन ने 21 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। व्यंकटेश अय्यर सिर्फ 10 रन ही बना सके। कप्तान नितीश राणा ने गजब की पारी खेली और 41 रनों पर 75 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल 3 रन बना सके। जबकि रिंकू सिंह ने फिर से शानदार बैटिंग की और हाफ सेंचुरी जड़ी। शार्दूल ठाकुर 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 205 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रनों से गंवा दिया।

सनराइजर्स के हैरी ब्रुक ने जड़ा पहला शतक

आईपीएल 2023 यानि 16वें सीजन का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारने के बाद हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रुक ने सीजन की पहली सेंचुरी ठोंक दी है और सिर्फ 55 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने भी तेज 50 रन बनाए। अभिषेकर शर्मा ने 30 प्लस रन बनाए। इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए हैं। कोलकाता को यह मैच जीतने के लिए 229 रनों की जरूरत थी लेकिन वे यह रन नहीं बना पाए। 

ईडन गार्डन्स में मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया। आईपीएल के 16वें सीजन का यह 19वां मुकाबला रहा। यहां की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों को मदद करने वाली होती है और यहां पर रनों की बारिश हुई। कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर अपराजेय टीम की तरह से खेलती है और कई मुकाबले इसकी गवाही दे चुके हैं। पिछला मैच आरसीबी के साथ खेला गया था जिसमें कोलकाता ने जबरदस्त तरीके से बैटिंग की और 200 प्लस रन बना दिए। वहीं काम सनराइजर्स ने किया और पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बना डाले, साथ ही मुकाबला भी जीत लिया।

हैदराबाद की टीम पिछला मैच जीती

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछला मुकाबला जीता था और वह कोलकाता के खिलाफ वहीं विनिंग कॉबिनेशन ही सामने लेकर आए। टीम में इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में अब्दुल समद और टी नटराजन हैं। उमरान मलिक हैदराबाद की गेंदबाजी की जान हैं और उनके साथ मार्को जानसेन सहित भुवनेश्वर कुमार भी रहे। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान ए़डेन मार्करम के हाथों में रही जबकि हैरी ब्रुक ने सीजन की पहली सेंचुरी जड़ी।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: इन गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे बल्लेबाज, उड़ाए अजब-गजब छक्के- 5 PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi