ये है IPL के इतिहास की 10 सबसे हॉट चीयरलीडर्स, फोटो देखकर बढ़ जाएगा टेंपरेचर

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार सीजन चल रहा है और हर दिन इंटरेस्टिंग मैच इसके अलावा ग्लैमर का भी खूब तड़का लग रहा है। ऐसे में आज हम आपको दिखाते आईपीएल के इतिहास की 10 सबसे हॉट चीयरलीडर्स की तस्वीरें...

Deepali Virk | Published : May 18, 2023 8:59 AM IST / Updated: May 18 2023, 02:30 PM IST
110

इंडियन प्रीमियर लीग में मैच के दौरान अक्सर चीयरलीडर्स अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं और स्टेडियम में आए लोगों का भी खूब एंटरटेनमेंट भी करती हैं।

210

जब भी किसी टीम का खिलाड़ी चौका-छक्का मारता है या कोई कैच लेता है, तो ये चीयरलीडर्स डांस करती दिखती हैं।

310

छोटी सी ड्रेस और हाथों में pom-pom लिए यह चीयरलीडर्स आईपीएल में खूब ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती है।

410

चेन्नई सुपर किंग की ये विदेशी क्यूट सी चीयरलीडर भी अक्सर मैच के दौरान जोरदार डांस करती नजर आती है और सीएसके को सपोर्ट करती हैं।

510

मुंबई इंडियंस की इन चीयरलीडर्स को ही देख लीजिए जो हाथों में पॉम-पॉम लिए प्यारी सी स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं।

610

टू पीस बिकनी और श्रग पहने चेन्नई सुपर किंग्स की ये चीयरलीडर्स भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आई थी और आईपीएल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी।

710

दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की यह चीयरलीडर्स भी खूब चर्चा में रही थी, जो आईपीएल के दौरान व्हाइट कलर की छोटी सी ड्रेस पहनी नजर आई थी।

810

आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) की टीम को सपोर्ट करती ये विदेशी लड़कियां भी चीयरलीडर्स है, जो अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं।

910

सनराइजर्स हैदराबाद की यह स्टाइलिश चीयरलीडर्स भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं और अपने डांस से लोगों को खूब इंप्रेस किया।

1010

कोलकाता नाइट राइडर्स की ये चीयरलीडर्स केकेआर के मैच के दौरान उन्हें सपोर्ट करती नजर आती हैं।

और पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पंड्या से लेकर दीपक हुडा तक...जानें 16वें सीजन में सबसे खराब बैटिंग करने वाले प्लेयर कौन?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos