IPL 2023: चेन्नई पहुंचे कैप्टन कूल का हुआ ग्रैंड वेलकम, फैंस बोले- 'ओह कैप्टन, हमारे कैप्टन'

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का यह आखिरी सीजन होगा और वे टीम को चैंपियन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। यही कारण है कि वे काफी पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं।

 

MS Dhoni Grand Welcome. आईपीएल 2023 के लिए टीमों के प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग देंगे। इनके साथ टीम के लिए खेलने वाले अंबाती रायडू और अंजिक्य रहाणे भी मौजूद रहेंगे। ट्रेनिंग के लिए चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी का ग्रैंड वेलकम हुआ और सीएसके ने 52 सेंकेंड का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।

चेन्नई में धोनी का हुआ जोरदार स्वागत

Latest Videos

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है। 52 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी होटल पहुंचे हैं और फैंस के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं। सीएसके ने ट्वीटर पर लिखा कि ओह कप्तान हमारे कप्तान। चेन्नई के फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी को साथ पाकर बेहद खुश हैं। 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

 

धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और पिछले साल भी उन्होंने चेन्नई की कप्तानी छोड़कर रिटायर होने का संकेत दे दिया था। लेकिन सीएसके कप्तान जडेजा की अगुवाई में टीम हारती रही और धोनी को फिर से वापस बुलाया गया। इस बार माना जा रहा है कि 14 मई को महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई में ही अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। यदि सीएसके लीग मुकाबलों से आगे बढ़ती है तो धोनी भी टीम की कप्तानी करते रहेंगे। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा था और टीम ने 9वें स्थान पर टूर्नामेंट फिनिश किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कौन-कौन है शामिल

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम में रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, डेवान कॉनवे, शिवम दूबे, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, निशांत संधू, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर, महीश तीक्षणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनियल व्याट्स ने अपनी महिला पार्टनर संग की एंगजेमेंट, ट्वीट किया- 'Mine Forever'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम