आईपीएल 2023 की शानदार शुरूआत होने जा रही है और पहले मैच से पहले सभी कप्तानों ने ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान सभी कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन भी कराया लेकिन आश्चर्य की बात रही कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान गायब रहे।
IPL 2023. आईपीएल 2023 की शानदार शुरूआत होने जा रही है और पहले मैच से पहले सभी कप्तानों (IPL 2023 Captains Photo Session) ने ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान सभी कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन भी कराया लेकिन आश्चर्य की बात रही कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान गायब रहे। सभी टीमों के कप्तानों के बीच भी इस बात की काफी चर्चा रही।
रोहित शर्मा ने दी सफाई
आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के अनावरण और फोटो सेशन से गायब रहने को लेकर रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी तबियत खराब है, इसकी वजह से वे अहमदाबाद में हुए फोटो सेशन में नहीं पहुंच सके। वहीं रिपोर्ट्स है कि मुंबई इंडियंस का पहला मैच 2 अप्रैल को होने वाला है और उससे पहले रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इससे पहले फैमिल फंक्शन की वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले वनडे मैच में शामिल नहीं रहे थे और उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी।
5 बार मुंबई जीत चुकी है ट्रॉफी
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान हैं और वे 2013 के बाद से 5 बार आईपीएल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने चार बार खिताब जीता है। वहीं कोलकाता के लिए गौतम गंभीर ने दो बार ट्रॉफी जीती है। दिल्ली और पंजाब की टीमें पहली ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रही हैं।
यह है मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, आकाश, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, ईशान किशन, ज्योफ्रा आर्चर, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, रितिक शौकीन, बेहरनडार्फ, डेवाल्ड ब्रेविस।
यह भी पढ़ें
IPL से पहले वाइफ के साथ मेजर कपल गोल देते नजर आए विराट कोहली, शेयर की धांसू पिक्चर