IPL 2023: प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स, जानें पंजाब किंग्स ने किया बड़ा उलटफेर?

आईपीएल 2023 में पंबाज किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) को हरा दिया है। इसी के साथ दिल्ली की टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है। यानि उनका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो गया है।

IPL 2023 PBKS vs DC. आईपीएल के 16वें सीजन के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। दिल्ली पहली टीम बनी है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का और मजबूत हो गया है। लेकिन यहां से पंजाब एक भी मैच हारती है तो वे भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

IPL 2023: पंबाज किंग्स ने बनाए 167 रन

Latest Videos

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नें 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए। सैम करेन ने 24 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। सिकंदर रजा नाबाद 11 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से गेंदबाज इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मुकेश कुमार ने 1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया। प्रवीण दूबे ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया। इस तरह से पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंक करते हुए 167 रन बनाए।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स 31 रनों से हारी

दिल्ली कैपिटल्स के सामने 168 रनों का टार्गेट था और एक बार तो यह टीम तेजी से लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रही थी। कप्तान डेविड वार्नर ने 27 गेंद पर 54 रनों की पारी खेलकर तेज शुरूआत दी लेकिन बाद के बल्लेबाज इसे कंटीन्यू नहीं रख पाए। फिल साल्ट 17 गेंद पर 21 रन और हाकिम खान 18 गेंद पर16 रन बना सके। पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। राहुल चाहर ने 4 ओवर में 16 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। नाथन एलिस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया। इस तरह से दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी और मुकाबला 31 रनों से गंवा दिया।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर के आवाज में इंटरनेट पर विज्ञापन से बेचा जा रहा प्रोडक्ट: दिग्गज क्रिकेटर बोले- नहीं किया कोई विज्ञापन, दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh