सचिन तेंदुलकर के आवाज में इंटरनेट पर विज्ञापन से बेचा जा रहा प्रोडक्ट: दिग्गज क्रिकेटर बोले- नहीं किया कोई विज्ञापन, दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की तहरीर पर मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Sachin Tendulkar lodged FIR: क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम-फोटो और आवाज के गलत इस्तेमाल का केस दर्ज कराया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की तहरीर पर मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूर्व क्रिकेटर का आरोप है कि उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर एक फेक एडवरटाईजमेंट चलाया जा रहा है। विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि प्रोडक्ट को सचिन ने रिकमेंड किया है।

साइबर सेल ने दर्ज किया केस

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420, 465, 500 के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। साइबर सेल ने एफआईआर के बाद जांच शुरू कर दी है। तहरीर सचिन तेंदुलकर की ओर से उनके पसर्नल असिस्टेंट ने दी है।

सचिन तेंदुलकर की तहरीर में क्या है आरोप?

सचिन तेंदुलकर की ओर से उनके पसर्नल असिस्टेंट द्वारा दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि इंटरनेट पर सचिन तेंदुलकर के रिकमेंडेशन का दावा करते हुए एक फेक विज्ञापन चलाया जा रहा है। फेक एडवर्टाइजमेंट में सचिन का नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। इस विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन ने रिकमेंड किया है। तहरीर में कहा गया है कि ऐसे किसी विज्ञापन को सचिन तेंदुलकर ने नहीं किया है न ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए रिकमेंड किया है। लेकिन फेक विज्ञापन के जरिए लोगों से ठगी कि जा रही है। इस फेक विज्ञापन के बारे में सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सबको सचेत किया है।

पहले भी हो चुका है सचिन के साथ फ्रॉड

सचिन तेंदुलकर के साथ धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी उनके साथ ऐसा मामला हो चुका है। पिछले साल गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने अपने प्रमोशन के लिए क्रिकेट दिग्गज की इजाजत लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया था। 

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला: IOA की बड़ी कार्रवाई, भारतीय कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी अमान्य, 45 दिनों में होंगे चुनाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts