Watch Video: IPL 2023 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी- मैच जीतने के बाद विराट ने सौरभ गांगुली से नहीं मिलाया हाथ...बस घूरते चले गए

Published : Apr 15, 2023, 10:22 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 10:23 PM IST
ipl 2023 virat kohli

सार

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 23 रनों से हरा दिया है। हालांकि इस मैच के बाद ऐसा बहुत कुछ हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2023 RCB vs DC. आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 23 रनों से हरा दिया है। हालांकि इस मैच के बाद ऐसा बहुत कुछ हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली ने सौरभ गांगुली से हाथ नहीं मिलाया और जब दोनों का सामना हुआ तो विराट दूसरी तरफ देखने लगे और दूसरे प्लेयर्स से हैंड शेक किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह से फैल रहा है।

दो वीडियो हो रहे वायरल

पहली बात यह कि बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग करने पहुंचे विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार 50 रन बनाए और बैट पर जमकर पंच किया। इसी दौरान उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया लेकिन जिस तरह से विराट ने बल्ले पर हाथ मारा तो लगा कि वे किसी को बता रहे हों कि अभी भी मेरे बल्ले में ताकत है। इसके बाद फील्डिंग करते समय भी विराट कोहली ने तीन शानदार कैच लपके। कैच पकड़ने के बाद वे दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरभ गांगुली को घूरते नजर आए। हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे पूरी दिल्ली की टीम पर गुस्सा उतार रहे थे।

 

 

सौरभ गांगुली से नहीं मिलाया हाथ

आरसीबी की टीम मैच जीतने के बाद जब औपचारिक हैंड शेक कर रही थी तभी बीसीसीआई के पूर्व प्रेसीडेंट और मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरभ गांगुली भी मैदान पर पहुंचे। लेकिन विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग से हाथ मिलाने के बाद गांगुली को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया और दूसरे खिलाड़ियों की तरफ रूख कर लिया। इस दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग से कुछ बात भी की लेकिन गांगुली भी मौके की नजाकत को समझ गए दूसरे खिलाड़ियों से हैंड शेक करने लगे। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह से फैल गया है।

 

 

क्या है पूरे विवाद की जड़

2021 की बात है जब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। उस वक्त सौरभ गांगुली बीसीसीआई के प्रेसीडेंट थे और तभी विराट ने टी20 वर्ल्डकप से पहले कप्तान छोड़ दी। इसके बाद गांगुली का बयान आया कि हमने विराट से फिर से विचार करने के लिए कहा है जबकि कोहली ने दावा किया कि किसी ने उनसे कप्तानी जारी रखने की बात नहीं की। यह विवाद काफी दिनों तक लाइमलाइट में रहा। हालांकि अब विराट प्रचंड फार्म में हैं और सौरभ गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की फिर हुई करारी हार, रॉयल चैलेंजर्स ने 23 रनों से हराया, फेल रही दिल्ली की बैटिंग

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL