आईपीएल 2023: किंग कोहली ने दिलाई आरसीबी को विराट जीत, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 8 विकेट से हारी

आईपीएल 2023 के दूसरे डबल हेडर में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुबंई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने बल्लेबाजी के दम पर एकतरफा बना दिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

 

IPL 2023 RCB vs MI. आईपीएल 2023 के दूसरे डबल हेडर में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुबंई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर एकतरफा बना दिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 171 रन बनाए और आरसीबी ने यह मुकाबला सिर्फ 16.2 ओवर्स में जीत लिया। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

Latest Videos

मुंबई इंडियंस ने बनाए 171 रन

2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बना सके और ईशान किशन ने 10 रन बनाए। इसके बाद कैमरन ग्रीन 5 रन पर पवैलियन लौट गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 15 रनों की ही पारी खेली और विकेट गंवा बैठे। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 46 गेंद पर 83 रन ठोंके। तिलक ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा नेहल वधेरा ने 21 रन बनाए। वहीं आरसीबी के गेंदबाज करण शर्मा ने 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज, रीस टाप्लेय, आकाशदीप, हर्षल पटेल और ब्रेसवेल को 1-1 सफलता मिली।

यह रही मैच की समरी

कैसी रही रॉयल चैलेंजर्स की बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स की टीम के सामने जीत के लिए कुल 172 रनों की दरकार थी लेकिन विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने ही यह मुकाबला एकतरफा कर दिया। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 49 गेंद पर 6 चौके और 5 छ्क्के के दम पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं डू प्लेसिस ने 43 गेंद पर 83 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से ही विजयी रन निकले और आरसीबी ने यह मुकाबला 16.2 ओवर्स में ही जीत लिया।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: राजस्थान ने 72 रनों से दर्ज की रॉयल जीत, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी, बॉलर्स के आगे सनराईजर्स धराशायी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi