आईपीएल 2023: राजस्थान ने 72 रनों से दर्ज की रॉयल जीत, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी, बॉलर्स के आगे सनराईजर्स धराशायी

आईपीएल 2023 में 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स (SRH vs RR) हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की है और टूर्नामेंट का आगाद जीत के साथ किया है।

 

IPL 2023 SRH vs RR. आईपीएल 2023 में 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स (SRH vs RR) हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार तरीके से 72 रनों से जीत दर्ज की है। राजस्थान ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए लेकिन सनराईजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी और 72 रनो से मैच गंवा दिया।

Latest Videos

राजस्थान ने बनाए 203 रन

सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। राजस्थान के तीन बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंद पर 54 रन, जोस बटलर ने 22 गेंद पर 54 रन और संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 55 रनों की धांसू पारियां खेली। वहीं देवदत्त ने 2 और रियान पराग ने 7 रन बनाए। हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 रन बनाए और राजस्थान का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। सनराईजर्स की गेंदबाजी को देखें तो फजलहक ने 2 विकेट लिए, नटराजन ने 2 विकेट चटकए और उमरान मलिक ने 1 विकेट हासिल किया। हालांकि कोई भी गेंदबाज रन गति पर ब्रेक नहीं लगा पाया। इस तरह से राजस्थान ने शानदार 203 रन बना डाले।

कैसी रही सनराइजर्स की बल्लेबाजी

सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 204 रनों का टार्गट था और ओपनर अभिषेक शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने 0 पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मयंक अग्रवाल 23 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल पाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। हैरी ब्रुक ने 21 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर सिर्फ 1 रन बना सके। अब्दुल समद ने 32 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। आदिल रशीद ने भी 18 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 6 रन बनाए जबकि उमरान मलिक ने सिर्फ 8 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 19 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सनराइजर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी और राजस्थान ने मैच 72 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: RCB के हर्षल पटेल ने कहा- ‘सूर्यकुमार यादव से एक कदम आगे थे एबी डिविलियर्स’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी