भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू (Arjun Tendulkar IPL Debut) कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने पहला आईपीएल मैच खेला।
Arjun Tendulkar IPL Debut. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू (Arjun Tendulkar IPL Debut) कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने पहला आईपीएल मैच खेला। अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता के खिलाफ पहले ओवर में गेंदबाजी की और सिर्फ 6 रन खर्ज किए हालांकि दूसरे ओवर में उन्होंने 11 रन दिए और मैच में दो ओवर की गेंदबाजी के दौरान 17 रन खर्च किए।
आईपीएल में पिता-पुत्र की पहली जोड़ी
सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं। वहीं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में डेब्यू किया है। इसी के साथ आईपीएल में यह पहली पिता-पुत्र की जोड़ी बन गई है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के तमाम रिकॉर्ड्स की तरह यह भी एक रिकॉर्ड बन गया है जब किसी पिता-पुत्र की जोड़ी ने आईपीएल में खेलने का कीर्तिमान बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि 2023 का सीजन आईपीएल का 16वां सीजन है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया है।
15 साल पहले सचिन का आईपीएल डेब्यू
जानकारी के लिए बता दें कि 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया और तब सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और पहली बार आईपीएल में खेला था। यह भी एक तरह का संयोग है कि एक ही फ्रेंचाइजी टीम के लिए पिता-पुत्र की जोड़ी ने डेब्यू किया है। अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ पहला मैच खेला और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाकर सम्मानित किया।
सचिन ने आईपीएल के 6 सीजन खेले
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कुल 6 सीजन खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 78 मैच खेलकर 2334 रन बनाए हैं। सचिन का आईपीएल एवरेज करीब 35 रन प्रति मैच का रहा है और उन्होंने 1 शतक के साथ कुल 13 अर्धशतक भी जमाए हैं। आईपीएल करियर में सचिन ने कुल 29 छक्के जड़े और चौकों की बारिश करते हुए 295 चौके मारे हैं। आईपीएल में सचिन का स्ट्राइक रेट 119.82 का रहा है। 2010 के सीजन में सचिन ने सबसे बेहतरीन पारियां खेली और कुल 15 मैचों में 618 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें