सार

आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Giants vs Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एक कैच पकड़ने के लिए चार खिलाड़ी टकरा गए और एक ने गजब का कैच पकड़ा।

IPL 2023 GT vs RR. आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एक कैच पकड़ने के लिए चार खिलाड़ी टकरा गए और एक ने गजब का कैच पकड़ा। यह खूबसूरत कैच गुजरात जायंट्स के ओपनर रिद्धिमान साहा का रहा। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर यह कैच पकड़ने के लिए तीन खिलाड़ी आपस में भिड़ गए लेकिन बाजी चौथे खिलाड़ी के हाथ लगी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खुद बोल्ट ने अपनी गेंद पर पकड़ा कैच

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने शॉट खेला जिसे लपकने के लिए कप्तान संजू सैमसन सहित तीन और खिलाड़ी दौड़े और वे सभी आपस में टकरा गए लेकिन गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथ ही लगी। बोल्ट ने जिस तरह की फुर्ती से वह कैच पकड़ा, वह चर्चा का विषय है। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है।

 

 

राजस्थान की शानदार बैटिंग

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है। इसके पीछे संजू सैमसन की सोच यह रही कि टीम की बैटिंग अच्छी है तो वे कोई भी रन चेस कर लेंगे। दरअसल, ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर गजब की फार्म में हैं। बटल तो 4 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं जायसवाल भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा खुद संजू सैमसन टीम के लिए बैक बोन का काम कर रहे हैं और अच्छे रन बना रहे हैं।

गुजरात ने जीते हैं 4 में से 3 मैच

गुजराट टाइटंस की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक खेले गए 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यह पांचवां मैच रहा। गुजरात के गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल, साईं सुदर्शन से लेकर राशिद खान तक गुजरात की बैटिंग में बहुत गहराई है। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या खुद क्रीज पर हैं तो सामने वाली टीम को सोचना पड़ जाता है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीता मैच, वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी काम नहीं आई, सूर्या ने खेली कप्तानी पारी