म्यूजिक डायरेक्ट क्यों बन गए विराट कोहली? आईपीएल के नए प्रोमो में किंग का कमाल- 'हर घर बनेगा स्टेडियम'

Published : Mar 18, 2023, 10:59 AM ISTUpdated : Mar 18, 2023, 11:00 AM IST
virat kohli

सार

आईपीएल 2023 के लिए नया प्रोमो लांच (IPL Promo) कर दिया गया है और यह इतना बेहतरीन है कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है। प्रोमो में विराट कोहली (Virat Kohli) खास अंदाज में म्यूजिक बजाते दिख रहे हैं। 

IPL 2023 Promo. आईपीएल 2023 के लिए नया प्रोमो लांच (IPL Promo) कर दिया गया है और यह इतना बेहतरीन है कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है। प्रोमो में विराट कोहली (Virat Kohli) खास अंदाज में म्यूजिक बजाते दिख रहे हैं। प्रोमो की थीम है हर घर बनेगा स्टेडियम यानि आप टीवी पर स्टेडियम में मैच देखने की तरह आनंद ले सकते हैं। आईपीएल का नया प्रोमो शोर स्क्वाड के नाम से लांच किया गया है।

टाटा आईपीएल का नया प्रोमो

आईपीएल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और इसका खुमार चढ़ता जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने नया प्रोमो भी लांच कर दिया है जिसका टाइटल है- शोर ऑन, गेम ऑन। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और यह जमकर वायरल हो रहा है। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर ने यह प्रोमो लांच किया है जिसमें किंग कोहली कह रहे हैं कि अब हर घर बनेगा स्टेडियम। इस प्रोमो में विराट कोहली अलग ही अंदाज में म्यूजिक दे रहे हैं।

 

 

शोर स्क्वाड है प्रोमो का नाम

आईपीएल का नया प्रोमो शोर स्क्वाड के नाम से लांच किया गया है। इसमें आईपीएल के फैंस का समूह शोर मचाता दिख रहा है। इसके जरिए यह बताया गया है कि इस बार हर घर स्टेडियम बन जाएगा। प्रोमो यह दिखाता है कि कैसे परिवार के साथ आईपीएल देखने का मजा आने वाला है। यह अनुभव क्रिकेट की तरह ही रोमांचक होगा। इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और फैंस बेहद खुश हैं।

31 मार्च से होगी आईपीएल की शुरूआत

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद से होगी। पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा क्योंकि पिछले सीजन की विनर गुजरात की टीम है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है।

यह भी पढ़ें

रजनीकांत ने देखा मैच...11 साल बाद वानखेड़े में जीत, जडेजा का चीता स्टाइल कैच- ये हैं हैरान करने वाले मोमेंट्स

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर