IPL 2023: कौन हैं SRH के नए कप्तान एडेन मार्करम, सनराइजर्स को बना चुके हैं चैंपियन, कैप्टन बनकर इस खिताब पर भी किया कब्जा

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नए कप्तान (SRH New Captain IPL 2023) का ऐलान कर दिया है। हाल ही में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम को चैंपियन बनाने वाले एडेन मार्करम को कप्तान बनाया है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 23, 2023 9:47 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 05:16 PM IST

SRH New Captain IPL 2023. एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एडेन मार्करम सनराइजर्स के नए कप्तान बने हैं। सनराइजर्स की टीम ज्यादातर समय विदेशी कप्तानों पर ही भरोसा करती रही है, यही वजह है कि मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीकी प्लेयर एडेन मार्करम को नया कप्तान बनाया गया है।

दो खिताब के विजेता हैं एडेन मार्करम

बतौर कप्तान एडेन मार्करम ने अभी तक दो खिताब अपने नाम किए हैं। पहले वे अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का विनर बना चुके हैं। वहीं फरवरी 2023 में ही SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम को चैंपियन बनाया है। एडेन मार्करम को इसी जीत का तोहफा मिला है। मार्करम ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और बड़े मौकों पर बल्ले और गेंद के साथ कमाल करते रहे हैं। साउथ अफ्रीका20 लीग के दौरान भी शुरूआती मैचों में मार्करम ज्यादा सफल नहीं रहे लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में मार्करम ने गजब की पारियां खेली और टीम को चैंपियन बना दिया।

 

 

इंटरनेशनल प्लेयर के तौर पर मार्करम का रिकॉर्ड

कैसे खिलाड़ी हैं सनराइजर्स के नए कप्तान मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडेन मार्करम की उम्र अभी 28 साल है और वे युवा होने के साथ ही बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद ही उन्हें साउथ अफ्रीकी टीम में जगह दी गई थी और तब से वे टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं। आईपीएल में अभी तक मार्करम ने कुल 20 मैच ही खेले हैं लेकिन 40 से ज्यादा की औसत से 527 रन उनके नाम हैं। 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एडेन मार्करम को 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा था।

आईपीएल में सनराइजर्स टीम- हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव, नीतीश कुमार, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, उमरान मलिक, फहजहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडेय।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: कौन हैं इंग्लैंड की डिंपल गर्ल लॉरेन बेल? शोएब अख्तर से भी तेज गेंद डालकर दुनिया को चौंकाया-5 PHOTOS

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!