मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।
IPL 2024 CSK Vs MI: आईपीएल के दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच रविवार को सीजन का 29वां मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबला में चेन्नई ने 20 रनों से मुंबई को हराया। रोहित शर्मा का शतक भी मुंबई इंडियन्स के काम न आ सका। पहली पारी के अंतिम चार गेंदों में 20 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी ने रिकॉर्ड बनाने के साथ फैन्स का खूब मनोरंजन भी किया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। चेन्नई को शुरूआती झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जब गेराल्ड कोएटज़ी ने उनको पांच रनों के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र के 21 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए। कप्तान गायकवाड़ ने 40 गेंद खेलकर पांच सिक्सर और पांच चौक्कों की सहायता से 69 रन बनाएं। शिवम दुबे ने नाबाद रहते हुए 38 गेंदों पर 66 रन बनाया। शिवम ने 10 चौक्के लगाए और दो सिक्सर मारा। डेरिल मिचैल ने 17 रन बनाएं। आखिरी चार गेंदों पर क्रीज पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी कहर बनकर टूटे। उन्होंने चार गेंद खेलकर तीन सिक्सर की सहायता से 20 रन बनाए। हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले तो श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएटज़ी को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियन्स चूक गई
लक्ष्य हासिल करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम ने शुरूआत अच्छी की लेकिन सलामी जोड़ी टूटते ही विकेट जल्दी जल्दी गिरते रहे। ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा लास्ट तक क्रीज पर रहे लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरता रहा। रोहित का नाबाद शतक भी जीत दिलाने में काम नहीं आया। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रन बनाया। उन्होंने 11 चौक्के और 5 सिक्सर लगाए। ईशान किशन ने 23 रन, तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। इनके अलावा टिम डेविड ही 13 रन बना सके। अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंचा। सूर्य कुमार यादव शून्य, हार्दिक पांड्या दो रन, रोमारिया शेफर्ड 1 रन और मोहम्मद नबी चार रन ही बना सके। 20 ओवर्स में मुंबई इंडियन्स ने छह विकेट गंवाकर 186 रन बनाया और 20 रनों से मैच हार गई। मथिशा पथिराना ने चार बल्लेबाजों को आउट किया जोकि गेम चेंजर साबित हुआ। तुषार देशपांडे और मुस्तफिज़ुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: