IPL 2024 KKR Vs LSG Highlights: फिल सॉल्ट की आतिशी 89 रनों की पारी, कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया

Published : Apr 14, 2024, 07:48 PM IST
Philip Salt, KKR

सार

कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए।

IPL 2024 KKR Vs LSG: आईपीएल 2024 सीजन का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के बीच हुआ। होम ग्राउंड पर कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। शानदार बल्लेबाजी करने वाले फिल सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए।

कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए। लखनऊ को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। डी कॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट डाउन होने पर आए दीपक हुडा भी 8 रन बनाकर मिचैल स्टार्क के शिकार बने। कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाया तो आयुष बदोनी ने 29 रन का योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाए। निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली। 32 गेंदों पर पूरन ने 45 रन बनाएं। कुणाल पांड्या ने 7 रन तो अरशद खान ने 5 रन बनाया। मिचैल स्टार्क को तीन विकेट मिले। वैभव अरोड़ा, सुनील नरैन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता की हुई आसानी जीत

लक्ष्य हासिल करने उतरी कोलकाता की टीम ने दो विकेट गंवाकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाया। सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 14 चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से यह स्कोर बनाया और अंत तक आउट नहीं हुए। श्रेयस अय्यर भी छह चौक्कों की सहायता से 38 रन बनाए। नाबाद रहे अय्यर 38 गेंद खेले। सुनील नरैन ने 6 रन और अंगरीश रघुवंशी ने 7 रन बनाया। 15.4 ओवर्स में कोलकाता ने दो विकेट गंवाकर 162 रन बना लिया। मोहसिन खान ने दोनों विकेट हासिल किया।

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात