IPL 2024: मिस्ट्री गर्ल को देखकर कंफ्यूज हुई श्रद्धा कपूर... कहा यह तो मैं हूं, देखकर आप भी खा जाएंगे चकमा

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ ही एक मिस्ट्री गर्ल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा कि यह कोई साधारण लड़की है या बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर?

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार सीजन चल रहा है और हर दिन दर्शकों को 20-20 मैच की ट्रीट देखने को मिल रही है। इस बीच हाल ही में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में एक मिस्ट्री गर्ल भी वायरल हो रही है, जिसकी तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे कि हाइला... यह तो हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह दिख रही है और उनकी प्यारी सी स्माइल देखकर आप भी इस मिस्ट्री गर्ल के दीवाने हो जाएंगे।

आईपीएल में नजर आई श्रद्धा की डॉपलगैंगर

Latest Videos

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जो आईपीएल मैच के दौरान की है। इसमें एक लड़की नजर आ रही है जो हूबहू श्रद्धा कपूर की तरह दिख रही है। श्रद्धा ने भी इसे पोस्ट करते हुए लिखा- अरे.. मैं ही तो हूं। आईपीएल मैच के दौरान कैमरामैन अधिकतर खूबसूरत लड़कियों को अपने कमरे में कैद करके आईपीएल की बड़ी स्क्रीन पर दिखाते हैं, जिनमें से कुछ लड़कियां तो ऐसी होती है जो रातों-रात सेंसेशन बन जाती है। कुछ इसी तरह से श्रद्धा कपूर की तरह नजर आने वाली यह लड़की भी सोशल मीडिया पर छा गई है और यूजर्स भी इसे श्रद्धा कपूर की कार्बन कॉपी कह रहे हैं।

हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस की वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। शुरुआत में लगातार मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने दोबारा वापसी की है और 5 में से 2 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल पर वो सातवें नंबर पर है। वहीं, आरसीबी 6 में से केवल 1 मैच ही जीती है और प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर है। मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में आरसीबी ने 196 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार पारी खेली और तीन विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर 7 विकेट से ही जीत दर्ज की। अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।

और पढ़ें-  IPL 2024 RR Vs PBKS Highlights: हेटमायर की आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी से जीता राजस्थान, तीन विकेट से पंजाब किंग्स की हार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप
Mahakumbh 2025 : सुरक्षित कुंभ के लिए मुस्तैद टीम, अलर्ट मोड पर NDRF