IPL 2024: मिस्ट्री गर्ल को देखकर कंफ्यूज हुई श्रद्धा कपूर... कहा यह तो मैं हूं, देखकर आप भी खा जाएंगे चकमा

Published : Apr 14, 2024, 08:59 AM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 09:01 AM IST
Bollywood actress Shraddha Kapoor look alike

सार

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ ही एक मिस्ट्री गर्ल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा कि यह कोई साधारण लड़की है या बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर?

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार सीजन चल रहा है और हर दिन दर्शकों को 20-20 मैच की ट्रीट देखने को मिल रही है। इस बीच हाल ही में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में एक मिस्ट्री गर्ल भी वायरल हो रही है, जिसकी तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे कि हाइला... यह तो हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह दिख रही है और उनकी प्यारी सी स्माइल देखकर आप भी इस मिस्ट्री गर्ल के दीवाने हो जाएंगे।

आईपीएल में नजर आई श्रद्धा की डॉपलगैंगर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जो आईपीएल मैच के दौरान की है। इसमें एक लड़की नजर आ रही है जो हूबहू श्रद्धा कपूर की तरह दिख रही है। श्रद्धा ने भी इसे पोस्ट करते हुए लिखा- अरे.. मैं ही तो हूं। आईपीएल मैच के दौरान कैमरामैन अधिकतर खूबसूरत लड़कियों को अपने कमरे में कैद करके आईपीएल की बड़ी स्क्रीन पर दिखाते हैं, जिनमें से कुछ लड़कियां तो ऐसी होती है जो रातों-रात सेंसेशन बन जाती है। कुछ इसी तरह से श्रद्धा कपूर की तरह नजर आने वाली यह लड़की भी सोशल मीडिया पर छा गई है और यूजर्स भी इसे श्रद्धा कपूर की कार्बन कॉपी कह रहे हैं।

हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस की वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। शुरुआत में लगातार मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने दोबारा वापसी की है और 5 में से 2 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल पर वो सातवें नंबर पर है। वहीं, आरसीबी 6 में से केवल 1 मैच ही जीती है और प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर है। मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में आरसीबी ने 196 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार पारी खेली और तीन विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर 7 विकेट से ही जीत दर्ज की। अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।

और पढ़ें-  IPL 2024 RR Vs PBKS Highlights: हेटमायर की आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी से जीता राजस्थान, तीन विकेट से पंजाब किंग्स की हार

PREV

Recommended Stories

आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका