सार
आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट्स से पंजाब किंग्स को मात दे दी।
IPL 2024 RR Vs PBKS: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट्स से पंजाब किंग्स को मात दे दी। शेमरान हेटमायर इस जीत के हीरो रहे। आखिरी ओवर्स में हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को आखिरी क्षणों में जीत दिला दी। जीत का सिक्सर भी प्लेयर ऑफ द मैच हेटमायर ने ही लगाया।
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेले गए इस मैच में टॉस जीतने के बाद राजस्थान टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज अर्थव ताइडे और जॉनी बेयरस्टो ने 15-15 रनों का योगदान दिया। अर्थव को आवेश खान ने तो जॉनी को केशव महराज ने पैवेलियन भेजा। प्रभसिमरन सिंह ने 10 रन तो सैम करन ने महज 6 रनों का योगदान दिया। जितेश शर्मा ने 29 रन तो लियाम लिविंग्स्टन ने 21 रन बनाए। शशांक सिंह 9 तो हरप्रीत बरार ने 3 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में तेजी से 31 रन बनाए। वह टीम के टॉप स्कोरर रहे। शर्मा ने तीन सिक्सर और एक चौका लगाया। केशव महाराज और आवेश खान को दो-दो विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिले।
रोमांचक मुकाबले में जीता राजस्थान
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाजों को भी जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। यशस्वी जायसवाल ने 39 रन तो तनुष कोटियान ने 24 रन बनाए। संजू सैमसन 18 रन बनाकर कसिगो रबाडा के शिकार बने। रियान पराग भी 23 रन ही बना सके। ध्रुव जुएल महज 6 रन पर आउट हो गए। शिमरान हेटमायर ने टीम को जीत तक पहुंचाया। हेटमायर ने 10 गेंदों में तीन सिक्सर और एक चौक्का की मदद से 27 रन बनाकर जीत दिलाई। वह नॉटआउट रहे। रोवमन पॉवेल 11 तो केशव महराज 1 रन बना सके। राजस्थान ने 7 विकेट गंवाकर 19.5 ओवर्स में 152 रन बनाया। जीत का सिक्सर हेटमायर ने लगाया। कसिगो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह, लिविंग लिविंगस्टन, हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: