दिल्ली की ओर से डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर मैगर्क ने शानदार अर्धशतक लगाया। कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों का योगदान दिया। कुलदीप यादव ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
IPL 2024 LSG Vs DC: आईपीएल 2024 सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। शानदार मुकाबला में लखनऊ को दिल्ली ने छह विकेट से उसकी ही पिच पर हराया। दिल्ली की ओर से डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर मैगर्क ने शानदार अर्धशतक लगाया। कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों का योगदान दिया। कुलदीप यादव ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स टीम ने सात विकेट गंवाकर 167 रन बनाया। सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने शुरूआत अच्छी की लेकिन डी कॉक 19 रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल भी कुछ ही देर में खलील अहमद की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए। एक तरफ केएल राहुल खड़े रहे और देखते ही देखते चार विकेट लखनऊ के गिर गए। पडिक्कल के बाद मार्कस स्टोइनिस 8 रन पर तो निकालेस पूरन शून्य पर कुलदीप यादव के शिकार बने। कुलदीप यादव ने केएल राहुल को अपना तीसरा शिकार बनाया। राहुल 22 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसमें एक सिक्सर और पांच चौक्के शामिल थे। दीपक हु्डा ने 10 रन बनाएं। लखनऊ को संभाला आयूष बदोनी और आयुष खान ने। नाटऑउट रहते हुए दोनों ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बदोनी ने 35 गेंदों पर पांच चौक्को और एक सिक्सर की सहायता से 55 रन बनाएं तो अरशद खान ने 20 रन जोड़े। कुलदीप यादव को तीन, खलील अहमद को दो और इशांत शर्मा-मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले।
दिल्ली की आसान जीत
लक्ष्य हासिल करने उतरी दिल्ली की टीम शुरूआती झटके के बाद बेहद सधी हुई बल्लेबाजी कर जीत अपने पाले में कर लिया। सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने की। लेकिन चौथे ओवर में ही वार्नर 8 रन पर यश ठाकुर के शिकार बन गए। उनके बोल्ड होने के बाद डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मैगर्क क्रीज पर आए। मैगर्क ने अपनी डेब्यू पारी यादगार बना दी। उन्होंने पांच सिक्सर और दो चौक्कों की सहायता से 35 गेंदों पर शानदार 55 रन बनाए। पृथ्वी शॉ और मैगर्क की जोड़ी क्रीज पर रनों की बौछार कर रही थी कि रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन ने शॉ को आउट कर दिया। शॉ 22 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने छह चौक्के लगाए थे। मैगर्क का साथ देने पहुंचे ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को जीत के पास पहुंचाया। हालांकि, नवीन उल हक की गेंद पर अरशद खान ने मैगर्क को 55 रन पर आउट कर दिया। मैगर्क के बाद रवि बिश्नोई ने 41 रन पर पंत को स्टंप आउट करवा दिया। पंत ने यह स्कोर दो सिक्सर और चार चौकों की सहायता से बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप ने टीम को जीत के स्कोर तक पहुंचाया। स्टब्स ने 15 रन तो शाई ने 11 रन बनाया। दोनों नाबाद रहे। स्टब्स ने जीत का सिक्सर लगाया। टीम 18.1 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना ली। रवि बिश्नोई को दो विकेट तो नवीन उल हक और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: