सौतेले भाई वैभव पांड्या ने बताई सच्चाई, क्यों हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने धोखाधड़ी का कराया केस?

मुंबई पुलिस ने वैभव पांड्या को धोखाधड़ी के केस में हार्दिक पांड्या की शिकायत पर अरेस्ट किया था। शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेन ने वैभव की पुलिस कस्टडी 16 अप्रैल तक बढ़ा दी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 12, 2024 12:38 PM IST / Updated: Apr 13 2024, 12:11 AM IST

मुंबई। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या व कुणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या ने गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले पर पहली बार अपना बयान दिया है। मुंबई पुलिस ने वैभव पांड्या को धोखाधड़ी के केस में हार्दिक पांड्या की शिकायत पर अरेस्ट किया था। शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेन ने वैभव की पुलिस कस्टडी 16 अप्रैल तक बढ़ा दी।

क्या कहा वैभव पांड्या ने?

अरेस्ट किए गए वैभव पांड्या ने कहा कि यह पूरा मामला पारिवारिक है। सिर्फ एक गलतफहमी की वजह से मामला इतना बढ़ गया है। जल्द ही परिवार के लोग आपस में इसे सुलझा लेंगे। हालांकि, पुलिस ने वैभव पांड्या से पूछताछ और अन्य बरामदगी के लिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से रिमांड मांगी। मजिस्ट्रेट ने 16 अप्रैल तक की पुलिस कस्टडी मंजूर कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) एल एस पधेन के समक्ष पेश किया था।

वैभव के वकील ने कहा-मामला सुलझाने का हो रहा प्रयास

सुनवाई के दौरान वैभव के वकील निरंजन मुंदारगी ने कोर्ट से कहा कि यह एक पारिवारिक मामला था और गलतफहमी के कारण मामला दायर किया गया है। मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं। उनका मुवक्किल जांच में सहयोग कर रहा है। पुलिस द्वारा मांगे गए रिमांड विस्तार पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। ईओडब्ल्यू ने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है और आरोपियों से अभी तक महत्वपूर्ण जानकारी बरामद नहीं हुई है। मजिस्ट्रेट ने पुलिस जांच में प्रगति देखते हुए पूछताछ के लिए रिमांड स्वीकृत कर दिया।

यह है पूरा मामला

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर 2021 में एक बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस डीड के अनुसार, तीनों भाईयों का इस बिजनेस में होने वाली प्रॉफिट का शेयर तय किया गया कि हार्दिक व कुणाल पांड्या का हिस्सा 40 प्रतिशत होगा जबकि वैभव पांड्या का 20 प्रतिशत शेयर होगा। इस पार्टनरशिप फर्म की देखरेख की जिम्मेदारी वैभव पांड्या की थी। लेकिन आरोप है कि वैभव पांड्या ने बिजनेस में होने वाले मुनाफा को अपने दो बिजनेस पार्टनर्स भाइयों को साझा करने की बजाय अपनी एक दूसरी कंपनी में डायवर्ट कर दिया। हार्दिक की शिकायत पर दर्ज हुआ केस पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!