IPL 2024 MI Vs RCB: मुंबई की दूसरी जीत, सूर्य कुमार यादव-ईशान किशन की आतिशी पारी, हार्दिक ने लगाया जीत का सिक्सर

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट से बेंगलुरू को हराया। जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए।

IPL 2024 MI Vs RCB: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ। लगातार तीन हार से मुंबई के फैन्स के निराशा का दौर पिछली दो बार से खत्म होता दिख रहा है। मुंबई ने तीन हार के बाद गुरुवार को लगातार दूसरी जीत भी दर्ज की है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट से बेंगलुरू को हराया। जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में हुए इस मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरू के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शुरूआती झटको के बीच कप्तान फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के महज 3 रन पर आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसिस का साथ देने आए विल जैक्स भी अधिक देर तक नहीं ठहर सके और 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के दूसरे शिकार बने। कोहली को भी बुमराह ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया था। फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 61 रन बनाएं। डु प्लेसिस ने तीन सिक्सर और चार चौक्के लगाए। उनका साथ दिया रजत पाटीदार ने। रजत ने 26 गेंदों पर चार सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से शानदार फिफ्टी बनाए। 50 रन के निजी स्कोर पर पाटीदार को गेराल्ड कोएटज़ी ने आउट किया। पाटीदार की जगह पर ग्लेन मैक्सवेल श्रेयस गोपाल की गेंद पर शून्य रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मैक्सवेल के बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला लेकिन तबतक डु प्लेसिस जसप्रीत बुमराह के तीसरे शिकार बन गए। डु प्लेसिस के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक एक तरफ रन बनाते रहे तो दूसरी ओर विकेट गिरता रहा। कार्तिक ने 23 गेंदों पर चार सिक्सर और पांच चौक्कों की सहायता से 53 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उधर, महिपाल लोमरोर आते ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। वह बिना खाता खोले लौट गए। सौरभ चौहान को 9 रन पर तो विजय कुमार को शून्य पर बुमराह ने आउट कर दिया। आकाश दीप दो रन पर नाबाद रहे।

Latest Videos

मुंबई ने आसानी से जीत हासिल कर ली

रॉयल चैलेंजर्स के लक्ष्य को मुंबई ने 15.3 ओवर्स में ही हासिल कर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाजों ईशान किशान और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। किशन ने 34 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौक्कों के साथ 69 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर तीन सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 38 रन जोड़े। सूर्य कुमार यादव का बल्ला खूब बोला। सूर्य कुमार ने महज 19 गेंदों में 52 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। यादव ने पांच चौक्के और चार छक्के लगाए। जीत का सिक्सर हार्दिक पांड्या ने लगाया। पांड्या 21 रन पर नाबाद रहे। महज 6 गेंदों में पांड्या ने तीन सिक्सर लगाकर 21 रन बनाया। नाबाद रहे तिलक वर्मा ने भी 10 गेंदों पर 16 रन बनाया। मुंबई ने तीन विकेट गंवाकर 15.3 ओवर्स में 199 रन बना लिए। आकाशदीप, विल जैक्स और विजयकुमार व्यस्क को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के भाई को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी जालसाजी का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit