IPL 2024: कब, कहां कैसे फ्री में देखें आईपीएल के सभी मैच, जानें A-Z Details

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च शुक्रवार से होने वाली है। ऐसे में आप कब, कहां, कैसे आईपीएल के सभी मैच देख सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट लवर्स के लिए क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत बस होने वाली है। इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और पहला मुकाबला गत वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 16 साल से जीत का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में कई सारे सवाल होंगे कि कैसे हम आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे या टीवी पर इसे कहां देखा जा सकता है और कैसे स्कोर का पता लगाया जा सकता है? तो चलिए आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देते हैं।

आईपीएल 2024 शेड्यूल

Latest Videos

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 17 दिन की इस शेड्यूल में कुल 21 मुकाबले होंगे, जिसमें शनिवार और रविवार के दिन डबल हैडर यानी कि एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं, दोपहर के मुकाबले दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि यह पहला मुकाबला है इसलिए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के बाद यह मैच रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

कब, कहां, कैसे देखें आईपीएल 2024 के मुकाबले

आईपीएल 2024 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी। इतना ही नहीं जियो सिनेमा पर आप आईपीएल के मैच हिंदी, इंग्लिश के अलावा रीजनल लैंग्वेज में भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सभी मैच आप फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हमेशा ही फैंस की फेवरेट टीम में से एक रही है। आईपीएल में आरसीबी की टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है, लेकिन तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल मैच खेल चुकी है। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम पांच बार खिताबी मुकाबला जीत चुकी है।

और पढ़ें- स्मृति की खूबसूरती के आगे फेल है बॉलीवुड की हसीनाएं- देखें 8 तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk