WPL Final 2024 Prize Money: रविवार, 17 मार्च को नई दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसे स्मृति मंधाना के कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने जीत लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में 16 साल से जो सपना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देख रही थी, उसे दूसरे ही साल वूमेन प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना ने पूरा कर दिखाया और रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए वूमेन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करके यह ट्रॉफी जीती। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर एक तरफ इस सीरीज को अपने नाम किया और दूसरे सीजन की विजेता बनी। आइए हम आपको बताते हैं कि वूमेन प्रीमियर लीग जीतने पर आरसीबी और रनर अप टीम पर कितने पैसों की बारिश हुई।
वूमेन प्रीमियर लीग प्राइज मनी
वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्राइज मनी के रूप में 6 करोड़ रुपए दिए गए। वहीं, रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपए की राशि बतौर प्राइज मनी मिली। इसके अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाली खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए मिले।
दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो वूमेन प्रीमियर लीग से तीन गुना ज्यादा इसकी प्राइज मनी है। आईपीएल जीतने पर एक टीम को 20 करोड़ रुपए दिया जाता है। वहीं, रनर अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को भी 10-10 लाख दिए जाते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वूमेन
17 मार्च, रविवार को खेले गए वूमेन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 113 रन बोर्ड पर लगाए। इसमें शेफाली वर्मा ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुरुआत से ही कॉन्फिडेंट नजर आई और 19.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन, सोफी डिवाइन ने 32 और एलिसे पेरी ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली और बड़ी आसानी से यह मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। एलिसे पेरी को ऑरेंज कैप जीतने पर 5 लाख का इनाम भी दिया गया। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 347 रन बनाए हैं।