सार
Virat Kohli wishes for RCB women team: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने वह कर दिखाया, जो 16 साल से पुरुष टीम आईपीएल में नहीं कर पाई और दूसरे सीजन ही खिताब अपने नाम किया। इसकी खुशी विराट कोहली के चेहरे पर भी खूब नजर आई।
स्पोर्ट्स डेस्क: 17 मार्च 2024, रविवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ऐतिहासिक रहा। दरअसल, वूमेन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की और 16 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जीत का सूखा खत्म किया। सिर्फ फ्रेंचाइजी और आरसीबी वूमेन टीम ही नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पुरुष टीम के कप्तान रहे विराट कोहली भी उनकी जीत से बहुत खुश नजर आए और वीडियो कॉल कर पूरी महिला टीम को बधाई दी।
महिला टीम को विराट का मैसेज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने जैसे ही वूमेन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया विराट कोहली वीडियो कॉल पर पूरी टीम को बधाई देते नजर आए और उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। हालांकि, विराट कोहली को हमेशा मलाल जरूर रहेगा कि उनकी कप्तानी में वह कभी आरसीबी को सीरीज नहीं जीत पाए। 2016 में उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से उसे हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल, आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, लेकिन आरसीबी का सबसे बड़ा चेहरा आज भी विराट कोहली ही है।
बधाई सुपर वूमेन
सिर्फ वीडियो कॉल के जरिए ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी विराट कोहली ने विमेंस टीम को बधाई दी। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत पर एक फोटो शेयर की और लिखा बधाई सुपर वूमेन। ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वूमेन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद अब 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होगा। इसके लिए विराट कोहली भी लंदन से मुंबई आ गए हैं और जल्द ही वह अपने कैंप को ज्वाइन करेंगे। t20 वर्ल्ड कप के लिहाज से आईपीएल का यह सीजन ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि हर खिलाड़ी के लिए बहुत खास होने वाला है।
और पढ़ें- WPL season 2 Final: दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर आरसीबी बनीं चैंपियन