IPL 2024 CSK Vs RR: चेन्नई ने राजस्थान को पांच विकेट से दी शिकस्त, तीन विकेट चटकाने वाले सिमरनजीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गई। तीन विकेट लेने वाले सिमरनजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

IPL 2024 CSK Vs RR: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में चेस करते हुए चेन्नई ने राजस्थान को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गई। तीन विकेट लेने वाले सिमरनजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 141 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 24 रन तो जोस बटलर ने 21 रन बनाए। संजू सैमसन ने 15 रन का योगदान दिया। रियान पराग ने नॉट आउट 47 रनों की शानदार पारी खेली। पराग 35 गेंद खेले, तीन सिक्सर और एक चौक्का भी जड़े। ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाया। शुभम दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने एक रन बनाया। सिमरनजीत सिंह ने तीन विकट चटकारए तो तुषार देशपांडेय ने दो विकट लिए।

Latest Videos

चेन्नई ने चेस कर पांच विकेट से हासिल की जीत

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार चेस किया। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरूआत की। हालांकि, रचिन रवींद्र 27 रनों पर रविचंद्रन अश्विन से कैच एंड बोल्ड हो गए। उनकी जगह पर आए डेरिल मिचैल ने 22 रन बनाए। मिचैल के आउट होने पर मोईन खान आए लेकिन वह भी 10 रन पर ही आउट हो गए। शिवम दुबे 18 रन पर आउट हुए तो रविंद्र जडेजा को फील्ड में बाधा पहुंचाने पर वापस भेज दिया गया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अंत तक जमे रहे। गायकवाड़ ने 41 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाया। समीर रिजवी ने 15 रन बनाएं। चेन्नई ने 18.2 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए। रवीचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले तो नांद्र बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 KKR Vs MI: मुंबई को 18 रनों से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह की सुरक्षित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम