सार

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में हुए इस मुकाबला में 16 ओवर्स के मैच हुए। दरअसल, बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हो सका।

IPL 2024 KKR Vs MI: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में कोलकाता ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में हुए इस मुकाबला में 16 ओवर्स के मैच हुए। दरअसल, बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हो सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 16 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरूआत की। फिल सॉल्ट 6 रन तो सुनीन नरेन बिना रन बनाए ही आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने टीम को संभाला और 42 रन जोड़े। 21 गेंदों में दो सिक्सर और छह चौक्कों की सहायता से नरेन ने तेजी से रन बनाए। श्रेयस अय्यर भी महज सात रन ही बना सके। नीतीश राणा ने 33 रन बनाया तो आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए। रिंकू सिंह 20 रन जोड़े तो रमनदीप सिंह ने नाबाद 17 रन बनाए। मिचैल स्टॉर्क भी 2 रन पर नाबाद रहे। पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए तो नुवान थुशारा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिया।

मुंबई के बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में चूके

लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरे मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज चूक गए और केकेआर के सामने इस सीजन में दूसरी बार हारे। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। ईशान किशन ने 22 गेंदों में ही 40 रन बना दिए तो रोहित शर्मा ने 24 गेंद खेलकर 19 रन बनाया। सूर्य कुमार यादव ने 11 रन तो तिलक वर्मा ने 32 रन का सहयोग किया। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई अधिक देर तक टिक न सका। हार्दिक पांड्या 2 रन पर आउट हुए तो टिम डेविड बिना खाता खोले ही लौट गए। नेहाल बधेरा ने 3 रन बनाया। नमन धीर ने 17 रन बनाए। अंशुल कंबोज ने 2 रन तो पीयूष चावला ने 1 रन बनाया। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए तो सुनील नरेन ने एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 GT Vs CSK: गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया, शुभमन गिल ने लगाया आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक