IPL 2024: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात, चार गेंद शेष रहते हासिल की जीत

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला शुरू। पंजाब ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 20 ओवर में 174 रन बना सकी जबकि पंजाब ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल का दूसरा मैच चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। पंजाब की टीम ने घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेला। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 20 ओवर में 174 रन बनाया जबकि पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स शिखर धवन की कप्तानी में मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही है। दिल्ली में इससे पहले डेविड वॉर्नर कप्तान थे। ऋषभ पंत काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट खेल रहे हैं।

Latest Videos

पढ़ें IPL 2024 : मुफ्त में लाइव देखें पूरा आईपीएल, आ गए जबरदस्त स्पेशल प्लान

दिल्ली टीम के नहीं चले दिग्गज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम से दोनों दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श आज कमाल नहीं दिखा सके। पंजाब को मिचेल मार्श के रूप में पहली सफलता मिली। वह 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए जबकि डेविड वॉर्नर भी उनके आउट होने के बाद 29 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। 

पंजाब के सामने 175 रनों का लक्ष्य
दिल्ली की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई लेकिन फिर भी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का अच्छा स्कोर बना दिया है। पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य है।

पंजाब और दिल्ली की टीम का पिछले आईपीएल में रिकॉर्ड
पंजाब और दिल्ली की टीम का पिछले आईपीएल में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में 14 मुकाबले में सिर्फ 6 में जीत दर्ज की थी, जबकि आठ में हार गई थी। वहीं दिल्ली की स्थिति और खराब है। दिल्ली में 14 में से 5 ही मुकाबले जीते थे बाकी 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय