आईपीएल 2024 में चेन्नई और बेंगलुरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने जीत दर्ज की। आज आईपीएल में चार टीमें आमने सामने होंगी। आज पंजाब किंग्स जहां दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। आज चार टीमों के बीच आईपीएल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। पंजाब किंग्स की भिड़ंत आज दिल्ली कैपिटल्स से होगी वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सन राइजर्स हैदराबाद की टीम होगी।
मैच दोपहर 3:30 से और शाम 7:30 बजे से होंगे
चारों टीमों के बीच दो शिफ्ट में मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3.30 बजे से मैच होगा जबकि केकेआर और एसआरएच के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। चंडीगढ़ के मुल्लांपर में बने नए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच होगा। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डेन में आज केकेआर औ एसआरएच के बीच मैच होगा।
पढ़ें IPL 2024 : मुफ्त में लाइव देखें पूरा आईपीएल, आ गए जबरदस्त स्पेशल प्लान
एक्सीडेंट से रिकवरी के बाद आईपीएल में धमाल मचाएंगे ऋषभ पंत
दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट से रिकवरी के बाद लंबे समय से क्रिकेट मैदान से बाहर थे। वह पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। समय रहते दो लोगों ने उन्हें गाड़ी बाहर निकाल लिया था नहीं तो अनहोनी हो हो जाती। रिकवरी के बाद अब ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी के साथ मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
पंजाब और दिल्ली टीम के प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), सैम करन, राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, ललित यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।
कोलकाता और हैदराबाद टीम के प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, , रिंकू सिंह, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मनीष पांडे, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, वानिंदु हसरंगा।