आईपीएल 2024 का पहला मैच आज रात 8 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। चेन्नई इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, ऐसे में आरसीबी की रणनीति क्या होगी। दोनों टीमों में दो बड़े चेहरे शामिल हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब हासिल किया था। आईपीएल के पहले मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स इस बार नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। गुरुवार को ही टीम ने चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड को सौंपी है। धोनी इस बार टीम में गायकवाड को असिस्ट करते नजर आएंगे। नए कप्तान पर आरसीबी के सामने पहले मुकाबले में अच्छा क्रिकेट खेलने का प्रेशर भी होगा।
दोनों टीमों में ये दो बड़े नाम
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें काफी मजबूत हैं। दोनों ही टीमों में दो ऐसे बड़े नाम हैं जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स में 'मिस्टर कूल' कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरी तरफ शतकवीर विराट कोहली हैं जो इस समय पूरे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों को इन दोनों के लिए अलग स्ट्रैटेजी बनानी होगी।
पढ़ें IPL 2024: कब, कहां कैसे फ्री में देखें आईपीएल के सभी मैच, जानें A-Z Details
अब तक बेंगलुरु पर चेन्नई पड़ा है भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो सीएसके भारी पड़ती नजर आ रही है। चेन्नई और आरसीबी के बीच अब कुल 31 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मैचों में धोनी ब्रिगेड ने 20 मैचों में ताबड़तोड़ जीत हासिल की है जबकि आरसीबी ने 10 मैच ही अपने नाम किए हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में मैच में बेंगलुरु के सामने प्रेशर होगा, लेकिन आरीसीबी की मजबूत बैंटिंग लाइनअप किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।
IPL में धोनी-विराट ने एक-दूसरे की टीम के खिलाफ स्कोर
आईपीएल मैचों में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने एक दूसरे की टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। विराट ने चेन्नई के खिलाफ 30 पारियों में 125 के स्ट्राइक रेटस से 985 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सीएसकी की तरफ से सबसे ज्यादा 34 मैच में 839 रन बनाए हैं।
चेपॉक का मैदान आरसीबी के लिए लकी नहीं
चेपक का मैदान यूं तो क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन है लेकिन आरसीबी के लिए यह काफी अनलकी है। यहां आरसीबी ने चेन्नई के साथ कुल 8 मुकाबले खेले हैं लेकिन जीत सिर्फ एक ही मैच में हासिल हुई है। वहीं चेन्नई को चेपॉक के मैदान पर 7 बार बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल हुई है। 2011 के आईपीएल फाइनल में भी आरसीबी की भि़ड़ंत चेन्नई से हुई थी और उसे हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इस बार टीम इस मिथक को तोड़ने उतरेगी।
रविंद्र जडेजा हैं आरसीबी के लिए घातक
आरसीबी के खिलाफ मैचों में स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी हर बार बेहतरीन रही है। जडेजा ने आरसीबी के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए कुल 26 विकेट अब तक लिए हैं।