IPL 2024: ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगे 'बड़े मियां छोटे मियां', ये स्टार्स भी करेंगे परफॉर्म

Published : Mar 22, 2024, 11:11 AM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 12:56 PM IST
bade miya chote miyan1

सार

आईपीएल 2024 का आगाज आज से हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स के साथ कई सेलेब्रेटी परफॉर्म करेंगे। जानें कौन-कौन होंगे शामिल…

स्पोर्स्टस डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने को है। आज से आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। रात 8 बजे से आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। पिछले साल वर्ष 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में खिताब हासिल किया था।मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों के साथ कई नामचीन हस्तियां परफॉर्म करेंगी। 

'बड़े मियां, छोटे मियां' का होगा जबरदस्त परफॉर्मेंस
आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को रोमांच से भर देंगे। अक्षय और टाइगर श्राफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों आईपीएल के जरिए फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे। आईपीएल के ऑक्शन के दौरान भी हुए कार्यक्रम में टाइगर श्राफ ने परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को दिल जीता था।

पढ़ें IPL 2024: कब, कहां कैसे फ्री में देखें आईपीएल के सभी मैच, जानें A-Z Details

सोनू निगम के सुर से सजेगी शाम
उद्घाटन समारोह में मशहूर फिल्म स्टार सोनू निगम भी अपने गीतों से आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाएंगे। सोने पहले भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कई बार  परफॉर्मेंस दे चुके हैं। हाल ही में राम मंदिर के उद्घाटन  समारोह में भी सोनू निगम ने राम लला के भजनों से कार्यक्रमों को भक्ति मय बना दिया था। वहीं इस बार आईपीएल के उद्घाटन मैच से पूर्व वह दर्शकों में अपनी गीतों से उत्साह भरने आ रहे हैं। 

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान भी होंगे
आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह में इससे बड़ा चार्म क्या होगा कि ऑस्कर अवॉर्ड विजेता म्यूजिक डायरेक्ट एआर रहमान भी अपना परफॉर्मेंस देंगे। इतने बड़े स्टार के शामिल होने से समारोह और भी भव्य हो जाएगा। दर्शकों को लाइव लीजेंड एआर रहमान का परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलेगा। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL