RCB vs PBKS मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा कि सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा

Virat Kohli fan entered the ground: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ की मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा और एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान पर घुस आया।

Deepali Virk | Published : Mar 26, 2024 2:55 AM IST / Updated: Mar 26 2024, 01:07 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार, 25 मार्च 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 6वां मुकाबला खेला गया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ की मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, जब विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो एक फैन मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पैर से लिपट गया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह से विराट कोहली से मिलने के लिए उनका फैन मैदान में घुस आया।

मैदान पर आया विराट कोहली का फैन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक फैन घुस आया। पहले उसने विराट कोहली को गले लगाया और फिर उनके पैर से इस कदर लिपट गया कि उसे छुड़ाने के लिए विराट कोहली को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पर यह फैन पर उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था। फिर एक समय सिक्योरिटी गार्ड भागता हुआ आया और उस फैन को पड़कर बड़ी मुश्किल से उसे विराट कोहली से अलग किया और फिर मैदान से बाहर ले जाया गया। इस दौरान विराट कोहली काफी असहज भी नजर आए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई फैन मैच के दौरान मैदान पर घुस आए हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में भी फिलिस्तीन झंडा लेकर एक फैन मैदान पर आ गया था।

 

 

विराट कोहली की धुआंधार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य आरसीबी को दिया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में ही पूरा कर लिया। इसमें विराट कोहली ने 31 बॉलों में ही 50 रन ठोक दिए। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 77 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 10 गेंद में 28 रनों की नाबाद पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आसानी से चार विकेट से यह मैच अपने नाम किया।

और पढ़ें- IPL 2024 RCB Vs PKBS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली का लीग में 51वां अर्धशतक

Read more Articles on
Share this article
click me!