IPL 2024 RCB Vs PKBS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली का लीग में 51वां अर्धशतक

Published : Mar 26, 2024, 12:11 AM IST
Virat Kohli completed 12000 T20 runs

सार

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लीग में अपना 51वां अर्धशतक लगाया। विराट ने 49 बॉल पर 77 रन बनाएं। 

IPL 2024 PKBS Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का छठवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बेंगलुरू में हुए इस मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लीग में अपना 51वां अर्धशतक लगाया। विराट ने 49 बॉल पर 77 रन बनाएं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 45 रन बनाएं। धवन ने पांच चौक्के और एक सिक्सर लगाया। वह ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 8 रन बनाया। प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाया। सैम करन ने 23 रन, जितेश शर्मा ने 27 रन बनाया। शशांक सिंह ने 8 गेंदों में तेजी से 21 रन बनाया। मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए।

विराट की विस्फोटक पारी ने दिलायी जीत

पंजाब किंग्स की जीत पर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने पानी फेर दिया। विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौक्कों और 2 छक्कों की सहायता से 77 रन बनाएं। विराट का टी20 क्रिकेट में यह 100वीं अर्धशतकीय पारी थी। जबकि आईपीएल का 51वां फिफ्टी। विराट के अलावा रजत पाटीदार ने 18 रन तो अनुज रावत ने 11 रन बनाएं। कई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 28 रन और महिपाल लोमरार ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। टीम ने चार गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कसिगो रबाड़ा और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट झटके जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी: 26 मई को चेन्नई में होगा ग्रैंड फाइनल, देखें पूरा कार्यक्रम

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड