हमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल रविवार (24 मार्च) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2024 का मैच हुआ। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 6 रनों से हरा दिया।
IPL 2024 GI VS MI। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल रविवार (24 मार्च) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2024 का मैच हुआ। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 6 रनों से हरा दिया। हालांकि, मैच के दौरान एक और नजारा देखने को मिला, जब दो लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दो लोग आपस में इसलिए भिड़ गए, क्योंकि दोनों के बीच अपने फेवरेट प्लेयर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालांकि, आस-पास के लोगों ने लड़ाई को बंद करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दोनों फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से रोहित शर्मा के फैंस काफी नाखुश है। कल के मैच में भी ये नाराजगी साफतौर पर देखने को मिली, जब मैदान में 80 हजार लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों ने हार्दिक पांड्या को लेकर हूटिंग की।
हार्दिक पांड्या रह चुके है गुजरात टाइटंस के कप्तान
हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा कि हम आखिरी के 5 ओवरों में 42 रनों का पीछा करने में परेशानी हुई, जिसकी वजह से हम मैच हार गए। हालांकि, स्कोर ज्यादा नहीं था, लेकिन हमने अच्छी शुरुआत के बाद गति खो दी। उन्होंने कहा कि हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि, टूर्नामेंट में अभी भी 13 मैच बाकी है। बता दें कि हार्दिक पांड्या इससे पहले 2 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने साल 2022 की IPL ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 GT Vs MI: रोमांचक मुकाबला में गुजरात टाइटन्स ने छह रनों से मुंबई इंडियन्स को हराया