IPL 2024 GT Vs MI: रोमांचक मुकाबला में गुजरात टाइटन्स ने छह रनों से मुंबई इंडियन्स को हराया

Published : Mar 25, 2024, 12:17 AM IST
Gujarat Titans

सार

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए।

IPL 2024 GT Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पांचवें मैच में रविवार को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने छह रनों से जीत हासिल की। शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियन्स को लक्ष्य के पहले ही रोक दिया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल ने बैलेंस्ड शुरूआत की। रिद्धिमान ने 19 रन तो शुभमन गिल ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाएं। साई सुदर्शन ने 45 रनों की पारी खेली। वह जसप्रीत बुराह के शिकार बने और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 17, डेविड मिलर ने 11 तो राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाएं। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट तो जेराल्ड कोटजी ने दो विकेट झटके

मुंबई इंडियन्स चूक गई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पांड्या के कप्तानी में मुंबई इंडियन्स ने जीत की कोशिश की लेकिन रोमांचक मुकाबले में छह रनों से पीछे रह गई। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक तरफ मोर्चा संभाले। रोहित ने 29 गेंदों में शानदार 43 रन बनाएं जिसमें एक सिक्सर और सात चौक्के शामिल थे। नमन धीर ने 10 गेंदों पर तीन चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से 20 रन बनाएं। डेवाल्ड ब्रिविस ने 46 रन बनाएं। तिलक वर्मा ने 25 रन बनाएं। लेकिन आखिर में प्रेशर में आ गई टीम छह रनों से पीछे रह गई। मुंबई इंडियन्स 20 ओवर्स में 162 रन ही बना सके और जीत से चूक गए।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 RCB Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से आरसीबी को हराया, गायकवाड़ की कप्तानी में मिली पहली जीत

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड