IPL 2024: राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से दी मात, राहुल और पूरन की अर्धशतकीय पारी भी नहीं दिला सकी जीत

लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। राजस्थान रायल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रायल्स के बीच आज जबरजस्त मुकाबला होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन और लखनऊ की टीम से केएल राहुल के हाथ कमान हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार 2008 में आईपीएल का मुकाबला जीता है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल चार विकेट पर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। राजस्थान ने 20 रनों से मैच जीत लिया।

देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल डेब्यू कैप
लखनऊ की टीम ने शामिल हुए देवदत्त पडिक्कल को आज केएल राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी है। लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी को काफा मजबूत है लेकिन पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो राजस्थान का पलड़ा भारी दिखता है। राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबलों में अब तक तीन मैच हुए हैं। इनमें दो मैच राजस्थान जीती है तो एक मैच लखनऊ जीती है। मुकाबले में केएल राहुल कप्तानी के साथ विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी भी खुद ही उठा रहे हैं।

Latest Videos

पढ़ें IPL 2024: आज इन चार टीमों के बीच होगी भिड़ंत, तीन पहले भी जीत चुकी हैं खिताब

राजस्थान के दो विकेट जल्दी गिरे
राजस्थान रॉयल्स के दो विकेट जल्दी गिर गए हैं। राजस्थान को दो विकेट पर 142 रन बन चुके हैं। हांलाकि टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। जोस बटलर 11 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके हैं जबकि यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बटलर को नवीनउल हक और यशस्वी को मोहसिन खान ने आउट कर  लखनऊ को सफलता दिलाई। 

194 रनों का लक्ष्य नहीं पा सकी लखनऊ 
संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन बनाए जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन बनाए। जीत के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 194 रनों की चुनौती थी। टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। हालांकि बाद में केएल राहुल और पूरन क्रीज पर डटे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राहुल ने 58 रन और पूरन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम