भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 163 रन बनाया।
IPL 2024 LSG Vs GT: आईपीएल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को लगातार तीसरी जीत मिली है। सीजन के 21वें मुकाबला में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हरा दिया। यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी के आगे गुजरात के बल्लेबाज टिक न सके और जीत से 33 रन पहले ही पूरी टीम आल आउट हो गई। यश ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 163 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, चार गेंद खेलकर एक सिक्सर लगाकर आउट हो गए। वह उमेश यादव की गेंद पर नूर अहमद ने कैच आउट हो गए। कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। केएल राहुल को दर्शन नलकंडे ने आउट किया। देवदत्त पडिक्कल भी महज 7 रन बनाकर उमेश यादव के दूसरे शिकार बने। मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। मार्कस 43 गेंद खेलकर 58 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस को दर्शन ने आउट किया। निकोलस पूरन 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। आयुष बदोनी 11 गेंदों पर तेजी से 20 रन जोड़े। कुणाल पांड्या 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दर्शन नलकंडे और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। राशिद खान को एक विकेट मिला।
गुजरात के बल्लेबाजों ने यश के सामने टेके घुटने
जीत का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरे सलामी बल्लेबाजों साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 54 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन यश ठाकुर ने सलामी जोड़ी को छठें ओवर में तोड़ दी। यश ठाकुर ने शुभमन गिल को 19 रन पर बोल्ड कर दिया। गिल के बाद आए केन विलियमसन अभी समझ रहे थे कि रवि बिश्नोई ने उनको महज एक रन पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। रवि बिश्नोई के बाद तीसरा विकेट साई सुदर्शन का गिरा। 31 रन के निजी स्कोर पर साई को कुनाल पांड्या की गेंद पर रवि बिश्नोई ने कैच आउट कर दिया। बीआर शरथ कुनाल पांड्या के अगले शिकार बने। बीआर शरथ 2 रन पर ही आउट हो गए। विजय शंकर 17 रन बनाकर यश ठाकुर के शिकार बने तो दर्शन नलकंडे 12 रन पर कुनाल पांड्या की गेंद पर यश ठाकुर को कैच दे बैठे। राहुल तेवतिया ने कुछ देर जमे लेकिन उनको भी 30 रन के स्कोर पर यश ठाकुर ने निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करा दिया। राशिद खान बिना खाता खोले ही यश ठाकुर का शिकार बने। उमेश यादव को दो रन पर नवीन-उल-हक ने आउट किया तो नूर अहमद 4 रन पर यश ठाकुर ने आउट कर पूरी पारी को समेट दिया। पूरी टीम 130 रन पर 18.5 ओवर्स में आल आउट हो गई। यश ठाकुर ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें एक मैडेन ओवर था। ठाकुर ने 30 रन दिए और पांच विकेट लिए। कुनाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक ने एक-एक विकेट पाया।
यह भी पढ़ें: