IPL 2024 में चौके-छक्के ही नहीं, रिकॉर्ड्स की भी बारिश कर रहे विराट, राजस्थान के खिलाफ शतक ठोंक नाम की ये 5 उपलब्धियां

आईपीएल 2024 में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के साथ विराट ने एक साथ 5 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली  का बल्ला इस आईपीएल में खूब चल रहा है। हालांकि टीम को उतनी सफलता नहीं मिल पा रही है। फिर भी विराट के बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है। विराट बल्ले से सिर्फ रनों की  नहीं बल्कि रिकॉर्ड्स की भी बारिश कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट ने 113 रनों की नाबाद पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। 

आईुपीएल में 8 सेंचुरी जड़ी
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 में 113 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ अपना 8वां शतक पूरा किया। विराट कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते आए हैं और टीम बदलने के सवाल पर उनका कहना था कि मैं टीम नहीं चेंज करूंगा। 

Latest Videos

विराट कोहली के लिए ये आईपीएल 2024 में अब तक के मैचों में निजी परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। टीम ने उनकी बैटिंग शानदार रही है। जानिए इस बार क्या रिकॉर्ड्स हुए उनके नाम दर्ज…

पढ़ें बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 मार्च को होने वाले आईपीएल मैच के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, देखें डिटेल्स

आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने
विराट कोहली ने आईपीएल टूर्नामेंट में 7500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट 242 मैचों में 7579 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

एक टीम से 8000 रन बनाने वाले एकमात्र प्लेयर
विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट आईपीएल मैचों में एक टीम से खेलते हुए 8000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ बन गए हैं। विराट कोहली शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हिस्सा रहे हैं।  

आईपीएल में 8 सेंचुरी का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक सेंचुरी ठोंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने आईपीएल में 8 शतक लगाए हैं। आईपीएल में शतकों के मामले में जोस बटरल 6 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर
विराट कोहली आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 113 रन नाबाद शतक के साथ राजस्थान के खिलाफ अब तक खेले गए कुल 30 मैचों में 731 रन बनाए हैं। पंजाब के शिखर धवन इस मामले में 24 मैचों में 679 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। 

सर्वोच्च स्कोर आईपीएल का
विराट कोहली के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए गए 113 रनों ने उनके नाम किसी फ्रेंचाइजी के नाम बनाया गया उनका सर्वोच्च रन बन गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts