सार

आईपीएल 2024 का 29 मार्च को मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 29 मार्च को मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की वजह से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि लोगों को जाम में फंसना न पड़े। ट्रैफिक पुलिस ने कई वैकल्पिक रूट को सुझाने के साथ ही कुछ रूट्स पर पार्किंग से मना किया है। Traffic Advisory के अनुसार, सारे डायवर्जन या व्यवस्थाएं शुक्रवार की शाम 3 बजे से रात 11 बजे तक प्रभावी रहेंगी।

इन रोड्स पर होगी नो पार्किंग

  1. क्वीन्स रोड
  2. एमजी रोड
  3. एमजी रोड से कब्बन रोड
  4. राजभवन रोड
  5. सेंट्रल स्ट्रीट रोड
  6. कब्बन रोड
  7. सेंट मार्क्स रोड
  8. म्यूजियम रोड
  9. कस्तूरबा रोड
  10. अंबेडकर वीडी रोड
  11. ट्रिनिटी जंक्शन
  12. लावेल रोड
  13. विट्टल माल्या रोड
  14. किंग्स रोड
  15. नृपाथुंगा रोड

कहां पार्किंग की होगी सुविधा?

  1. सेंट जोसेफ्स इंडियन स्कूल ग्राउंड
  2. यूबी सिटी पार्किंग लॉट
  3. बीएमटीसी टीटीएमसी शिवाजीनागरा पहली मंजिल
  4. ओल्ड केजीआईडी बिल्डिंग
  5. किंग्स रोड में कब्बन पार्क के अंदर