रोमारियो शेफर्ड को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
IPL 2024 MI Vs DC: आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियन्स का जीत का सूखा रविवार को खत्म हुआ। मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। आईपीएल का यह 20वां मुकाबला था। रोमारियो शेफर्ड को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरूआत की। रोहित ने 27 गेंदों में तीन सिक्सर और छह बाउंड्री की सहायता से 49 रन बनाया। वह एक रन से अर्धशतक से चूक गए और अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ईशान किशन भी 23 गेंदों में चार चौक्कों और दो सिक्स की सहायता से 42 रन पर अक्षर पटेल के ही शिकार बने। सूर्य कुमार यादव बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 39 रन जोड़े। आखिरी ओवर्स में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को दो सौ के स्कोर से पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे। टिम डेविड ने चार सिक्सर और दो चौक्के लगाते हुए 21 गेंदों में 45 रन बनाया। तो रोमारियो ने 10 गेंद में 39 रन ठोक दिए। रोमारियो ने चार सिक्सर और तीन चौक्के लगाकर आतिशी पारी खेली। अंतिम ओवर में 32 रन बनें। रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्त्या के एक ओवर में चार सिक्सर और दो चौक्के लगाए।
दिल्ली 29 रन से जीत से रह गई दूर
लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरूआत बेहतरीन की लेकिन आखिरी ओवर्स में उसके बल्लेबाज डगमगा गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार 66 रन बनाएं। हालांकि, डेविड वार्नर महज 10 रन पर आउट हो गए लेकिन उनके बाद आए अभिषेक पोरल और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी की। अभिषेक पोरल ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स ने तो आतिशी पारी खेली। स्टब्स ने 25 गेंदों में सात सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से नॉट आउट 71 रन बनाए। हालांकि, पोरल के आउट होने के बाद स्टब्स एक तरफ जमे रहे और दूसरी ओर बल्लेबाज आउट होते रहे। आखिरी ओवर में तो तीन विकेट गिर गए। पांच आखिरी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। ऋषभ पंत 8 रन तो ललित यादव तीन रन, कुमार कुशाग्रा शून्य और जे रिचर्डसन दो रन पर आउट हो गए। 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर टीम 205 रन ही बना सकी। मुंबई ने 29 रन से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: